कोलकाता: उनकी उम्र भले ही 48 साल हो लेकिन मुंबई के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे खुद को 20 साल से अधिक का नहीं मानते और उनका कहना है कि वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में अपना पूरा अनुभव और ऊर्जा लेकर आयेंगे.


आईपीएल नीलामी में जब युवाओं पर बोली नहीं लगी तब राजस्थान रायल्स के इस पूर्व लेग स्पिनर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके आधार मूल्य 20 लाख रूपये में खरीदा. तांबे ने कहा, ‘‘मैं आज भी इस मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं 20 साल का युवा हूं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपना सारा अनुभव और ऊर्जा टीम में लेकर आऊंगा. मैं सकारात्मकता लेकर आऊंगा. मैं जानता हूं कि अगर मैं टीम के साथ रहा तो ऐसा कर सकता हूं.’’


वह उम्र को बाधा नहीं मानते. उन्होंने कहा ,‘‘लोग बहुत सी बातें करते हैं लेकिन मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं. मुझे जो भी भूमिका मिलेगा, मैं अपनी ओर से शत प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा. मुझे कुछ सराबित नहीं करना है. यदि ऐसा होता तो इतने लंबे समय तक नहीं खेल पाता.’’


डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेल शिक्षक के रूप में काम करने वाले तांबे ने कहा,‘‘ मेरे परिवार ने इतने साल मेरा साथ दिया. वे मेरी हौसलाअफजाई करते रहे. केकेआर ने मुझमें कुछ तो देखा होगा जो मेरा चयन किया. मैं केकेआर टीम प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं. मैं बदले में उनके लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.’’


तांबे का क्रिकेट प्रेम यथावत है जबकि उनका बेटा इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा है. उन्होंने कहा ,‘‘मेरा बेटा कभी क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था. वह इंजीनियरिंग कर रहा है.’’ तांबे ने आईपीएल 2014 में राजस्थान रायल्स के लिये केकेआर के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. वह केकेआर टीम में पीयूष चावला की जगह लेंगे जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कभी कुछ हासिल करने के लिये क्रिकेट नहीं खेला. मुझे इस खेल से प्यार है और यही मेरी प्रेरणा है.’’


ये भी पढ़ें


IPL Auction: यूसुफ पठान रहे अनसोल्ड तो अब इरफान पठान ने कर दिया ये ट्वीट
सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बाद कमिंस ने कहा- KKR के साथ खेलने के लिए उत्साहित
IPL Auction 2020: कुल 338 खिलाड़ियों में से 62 खिलाड़ी ही बिके, जानें 8 टीमों ने किन- किन को किया शामिल