भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग-14 की खिलाड़ियों की नीलामी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के कारण संशोधित घरेलू सत्र की शुरुआत जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप के साथ कर सकता है. पता चला है कि बीसीसीआई पहले ही कुछ राज्य संघों को संकेत दे चुका है जहां कई मैदान और पांच सितारा होटल है जिससे कि कम से कम तीन टीमों के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार किया जा सके.


एक राज्य इकाई के अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘हां, इस साल की आईपीएल की नीलामी कम से कम दो या तीन टीमों के लिए महत्वपूर्ण है जिनके पास काफी अच्छे भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. इसलिए यह तार्किक है कि मुश्ताक अली ट्रोफी का आयोजन रणजी ट्रॉफी से पहले हो.’ अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ऐसे राज्य संघों पर गौर कर रहा है जहां कम से कम तीन मैदान हैं और पांच सितारा होटल की सुविधाएं भी करीब हैं.


बंगाल में हो सकता है फाइनल


उन्होंने कहा, ‘कम से कम 10 राज्य इकाइयों से संपर्क किया जाएगा और पूछा जाएगा कि क्या वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार कर सकते हैं. बीसीसीआई का मानना है कि अगर 10 में से छह इकाइयां भी सकारात्मक जवाब देती हैं तो फिर मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन दो हफ्ते की विंडो के दौरान हो सकता है और इसके बाद रणजी ट्रॉफी शुरू होगी.’ बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के संभावित मेजबानों में से एक हो सकता है क्योंकि उसके पास ईडन गार्डंस, जेयू (सॉल्ट लेक) और कल्याणी के रूप में तीन स्टेडियम मौजूद हैं.


अप्रैल-मई में भारत में होगा आईपीएल का आयोजन


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली कह चुके हैं कि भारत में घरेलू क्रिकेट अगले साल से शुरू होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि अप्रैल-मई में अगला आईपीएल संस्करण भारत में खेला जाएगा. उन्हें उम्मीद है कि वैक्सीन उस समय तक आ जाएगा और आईपीएल का आयोजन हो सकेगा. गांगुली ने कहा कि इसके अलावा यूएई भारतीय बोर्ड के लिए एक विकल्प बना हुआ है. आईपीएल से पहले खिलाड़ियों की नीलामी भी होगी.


टीम इंडिया के सेलेक्टर बनने की दौड़ में अजीत अगरकर, सुनील जोशी की जगह बन सकते हैं मुख्य चयनकर्ता


On This Day: जब कपिल देव ने 9 विकेट लेकर तोड़ी कैरेबियाई बल्लेबाजी की कमर, 37 साल बाद भी ये रिकॉर्ड कायम