IPL vs T-20 World Cup: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. अलग-अलग देशों में इस तरह की अब कई लीग खेली जाती हैं, लेकिन IPl की टक्कर में कोई नजर नहीं आता. आईपीएल की यह बादशाहत सिर्फ बड़े मंच और बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से नहीं है बल्कि यह लीग पैसों के लिहाज से भी दुनिया का सबसे बड़ा मंच है. यह कितना बड़ा मंच है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन विश्वकप की विजेता राशि भी IPL विनिंग अमाउंट से बेहद कम है.


इस तरह IPL हारने वाली टीम से पीछे रह गई ऑस्ट्रेलिया


14 नवंबर 2021 को टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को विनिंग अमाउंट के रूप में 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) दिए गए. अब इस अमाउंट को विश्व कप से पहले दुबई में ही हुए IPL 2021 की विजेता राशि से तुलना करें तो यह बहुत कम है. इस बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये दिए गए थे. यानी दोनों के बीच में 8 करोड़ रुपये का अंतर है. ये अंतर यहीं खत्म नहीं होता. अगर हम IPL फाइनल में हारने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की इनामी राशि को देखें तो यह भी विश्व कप प्राइज मनी से अधिक है. कोलकाता को फाइनल में हार के बाद 12.5 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 2 अन्य टीमों को 8.75 करोड़ रुपये दिए गए थे. यह राशि विश्व कप हारने वाली न्यूजीलैंड को मिले 6 करोड़ रुपये के प्राइज मनी से अधिक है.


किस टीम को मिला कितना पैसा


टी-20 विश्व कप 2021 में विनर और रनरअप के अलावा अन्य टीमों को भी प्राइज मनी दी जाएगी. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 3-3 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इस विश्व कप में सुपर 12 स्टेज पर हुए 30 मैचों में आईसीसी ने करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये का इनाम बांटा. सुपर 12 से बाहर होने वाली हर टीम को 70 हजार डॉलर की राशि दी गई. वहीं राउंड 1 से बाहर होने वाली चारों टीमों को 40-40 हजार डॉलर का इनाम मिला.


ये भी पढ़ें


T20 World Champion: टी20 की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पर पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़


T20 World Champion Australia: वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम, रिकॉर्ड 8वीं बार ICC की ट्रॉफी पर कब्जा