IPL: कमाई के मामले में शीर्ष पर पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, लीग में 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी
2008 से ही धोनी सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में चेन्नई ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. साल 2010, 2011 और 2018 में सीएसके चैंपियन बना था.
![IPL: कमाई के मामले में शीर्ष पर पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, लीग में 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी IPL: CSK skipper mahendra singh dhoni becomes highest earning player in the league, becomes first player to earn 150 crore rupees as salary IPL: कमाई के मामले में शीर्ष पर पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, लीग में 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/20161042/Mahendra_Singh_Dhoni_16a4fa8f24b_large.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने के साथ ही धोनी को वेतन के तौर पर 15 करोड़ रुपए मिले और उनकी कमाई 150 करोड़ रुपए से अधिक हो गयी. कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने से पहले तक उनकी कुल कमाई 137 करोड़ से ज्यादा थी.
आईपीएल 2008 के थे सबसे महंगे खिलाड़ी
गौरतलब है कि, महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2008 के ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उस साल उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा था और अपना कप्तान भी नियुक्त किया था. इसके बाद अगले तीन साल तक उनका वेतन इतना ही रहा. साल 2011 में बीसीसीआई ने रिटेंशन की कीमत बढ़ाकर 8 करोड़ रुपए कर दी थी. इसके बाद 2011 से 2013 के बीच आईपीएल में धोनी की सैलरी 8.28 करोड़ रुपए रही. आईपीएल 2014 के मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने एक बार फिर से खिलाड़ियों के लिए तय रिटेंशन की कीमत बढ़ाने का फैसला किया. जिसके चलते 2014 और 2015 में आईपीएल से धोनी को प्रतिवर्ष 12.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई. चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे बैन के चलते धोनी 2016 और 2017 आईपीएल के दोनों सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेले थे. इस दौरान उनकी सैलरी 25 करोड़ रुपए थी.
2018 से है 15 करोड़ सैलरी
तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2018 में सीएसके की लीग में वापसी के बाद से 60 करोड़ रुपए कमाए हैं.
आईपीएल से कमाई के मामले में धोनी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित कमाई के मामले दूसरे नंबर पर हैं और उनकी कुल कमाई 146.6 करोड़ रुपये है. वहीं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान इस सूची में 143. 2 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा- इंग्लैंड के खिलाफ 3 स्पिनर उतार सकती है टीम इंडिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)