इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर क्वालिफायर टू में समाप्त हो गया. रविवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के बावजूद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व जाहिर किया है. वार्नर ने कहा कि उनकी टीम को शुरुआत में किसी ने भी मजबूत टीम या दावेदार के तौर पर नहीं देखा था, लेकिन फिर भी टीम क्वालीफायर में पहुंची.


वार्नर का मानना है कि हैदराबाद ने पिछले कुछ मैचों में जिस तरह का खेल दिखाया वह काबिल ए तारीफ है. वार्नर ने कहा, "पहली बात, किसी ने भी हमें शुरुआत में दावेदार नहीं माना था हर कोई तीन बड़ी टीमों दिल्ली, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की बात कर रहा था. इसलिए मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है."


वार्नर कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित दिखे और उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी टीम के लिए सकारात्मक पहलू रहे. वार्नर ने कहा, "नटराजन, राशिद खान, मनीष पांडे टीम के लिए सकारात्मक पहलू रहे. हमने दूसरे हाफ में जिस तरह की क्रिकेट खेली हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे."


फील्डिंग ने किया निराश


क्वालीफायर में हालांकि हैदराबाद की फील्डिंग काफी खराब रही. उसने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 78 रन बनाने वाले शिखर धवन के कुछ कैच छोड़े. वार्नर ने कहा, "आप अगर कैच छोड़ते रहोगे तो आप टूर्नामेंट नहीं जीत सकते. मुझे लगता है कि हमने बल्ले और गेंद से तो ठीक किया लेकिन हमारी फील्डिंग ने हमें निराश किया."


हैदराबाद की टीम इस सीजन में अनलकी भी रही क्योंकि उनके दो स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर और साहा चोटिल हो गए. कप्तान ने कहा, "हां, चोटें थीं, लेकिन आपके पास जो है आपको उससे ही काम चलाना पड़ता है. हम जहां पहुंचे उस पर मुझे गर्व है, किसी ने हमें यहां नहीं सोचा था."



DC vs SRH, Qualifier 2: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स