IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, कप्तान अय्यर को चुकानी होगी भारी कीमत
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के कप्तान अय्यर की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयश अय्यर को एक और बड़ा झटका लगा है. श्रेयश अय्यर को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है. चूंकि श्रेयश अय्यर के खिलाफ यह स्लो ओवर रेट का पहला मामला है, इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल के अधिकारियों की तरफ से श्रेयश अय्यर पर जुर्माना लगने की जानकारी दी गई है. जारी बयान में कहा गया, ''दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने पहला मामला स्लो ओवर रेट से जुड़ा हुआ है. कप्तान अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.''
श्रेयश अय्यर हालांकि आईपीएल सीजन 13 में पहले कप्तान नहीं है जिन पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के कप्तान विराट कोहली पर भी स्लो ओवर रेट की वजह से 15 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है.
दिल्ली कैपिटल्स के हिस्से आई हार
दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना भी करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई. इस हार के बाद दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में पहला पायदान भी गंवा दिया है.
श्रेयश अय्यर ने मैच के बाद कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी टीम को तीनों क्षेत्रों में मात दी. दिल्ली कैपिटल्स का अलगा मैच 3 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा.
IPL 2020: प्वाइंट्स टेबल में धोनी की टीम को लगा तगड़ा झटका, ओरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति जानें