इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात देकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. पिछले तीन मैचों में हार की वजह से कप्तान धोनी समेत सीएसकी की पूरी टीम निशाने पर थी. धोनी ने जीत के बाद कहा कि छोटी-छोटी दिक्कतों में सुधार करके वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे.


चेन्नई सुपरकिंगस को किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य दिया. डु प्लेसिस (नाबाद 87) और शेन वाटसन (नाबाद 83) के बीच पहले विकेट की 181 रन ने 17.4 ओवर में टीम को जीत दिला दी. धोनी ने अपनी टीम की एकतरफा जीत के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजों को सही किया. बल्लेबाजी में हमें जिस शुरुआत की जरूरत थी हमें वह शुरुआत मिली. उम्मीद करते है कि आगे वाले मैचों में इसे दोहराने में सफल रहेंगे.''


धोनी ने शानदार पारी के लिए वाटसन की तारीफ की. धोनी ने कहा, ''वाटसन नेट पर गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहा था और आपको इसे पिच पर दोहराना होता है. यह समय-समय की बात है. फाफ हमारे लिए एंकर की भूमिका निभाता है और बीच के ओवरों में अच्छे शॉट खेलता है. वह लैप शॉट के साथ हमेशा गेंदबाज को भ्रम में डालता है.''


धोनी ने कहा कि पंजाब की टीम को कम स्कोर पर रोकना महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने कहा, ''पहले तीन चार मैच देखने के बाद मुझे लगा कि अगर आप उन्हें कम स्कोर पर रोकते हो तो उन पर दबाव डाल सकते हो. सभी टीमों के पास आक्रामक बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं और हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.''


धोनी की टीम अब पांच में से दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. इस जीत के साथ ना सिर्फ सीएसके को दो प्वाइंट्स मिले हैं, बल्कि उसका नेट रन रेट भी काफी बेहतर हो गया है. सीएसके अब प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है.


IPL 2020: टीम को जीत दिलाकर खुश हैं वाटसन, डु प्लेसिस को लेकर किया यह दावा