चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के लिए स्पिनर्स को जिम्मेदार ठहराया है. मैच खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने की वजह से भी बताई है. धोनी का कहना है कि क्वारंटीन के 14 दिनों में उन्हें प्रैक्टिस का मौका नहीं मिलने की वजह से भी उनकी टीम को नुकसान हुआ है.
बुधवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने 216 रन की चुनौती रखी थी, जिसके जवाब में धोनी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई.
अहम मौके पर धोनी के सातवें नंबर पर खड़े होने की वजह से भी सवाल खड़े हुए. धोनी ने कहा, ''मैंने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है. इसके अलावा 14 दिन के क्वारंटीन में भी मौका नहीं मिला. मैं सैम को मौका देकर कुछ नई चीजें भी आजमाना चाहता था. डु प्लेसिस ने आखिर में अच्छी पारी खेली.''
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तैयारी के लिए 22 अगस्त को ही दुबई पहुंच गई थी. लेकिन टीम से जुड़े13 मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएसके का क्वारंटीन पीरियड एक हफ्ते के लिए बढ़ गया.
धोनी ने जीत के लिए राजस्थान रॉयल्स को भी क्रेडिट दिया. धोनी ने मैच के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो उन्हें नहीं मिली लेकिन उन्होंने रॉयल्स के गेंदबाजों को भी श्रेय दिया. चेन्नई के दोनों स्पिनरों पीयूष चावला और रविंद्र जडेजा ने आठ ओवर में 95 रन लुटाये.
MI Vs KKR: रसेल को सस्ते में निपटाने के लिए मुंबई ने की खास तैयारी, केकेआर का प्लान भी है अलग