एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL Final MIvsCSK- मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी का फैसला
मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए हैं और तीनों ही मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. वहीं दोनों टीमें अभी तक तीन- तीन बार खिताब पर कब्जा कर चुकी हैं. यानी की इस सीजन जो भी टीम चैंपियन बनती है वो चौथी बार यानी की सबसे ज्यादा बार खिताब पर कब्जा करेगी.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई और मुंबई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है जहां मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने और 17 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है.
मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए हैं और तीनों ही मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. वहीं दोनों टीमें अभी तक तीन- तीन बार खिताब पर कब्जा कर चुकी हैं. यानी की इस सीजन जो भी टीम चैंपियन बनती है वो चौथी बार यानी की सबसे ज्यादा बार खिताब पर कब्जा करेगी.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच 16-11 का आंकड़ा है. जहां नॉकआउट और प्लेऑफ में यहीं आंकड़ा 4-4 पहुंच जाता है. फाइनल में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक 5 फाइनल खेले हैं जहां सभी धोनी के खिलाफ ही हुए हैं. इसमें चेन्नई 2010, 2013, 2015 और 2109 है तो वहीं साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट. आज को मिलाकर चेन्नई 17 में से कुल 12 बार टॉस जीती है.
दोनों टीमों के प्लेइंग 11-
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कीपर / कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (कीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion