IPL Final MIvsCSK: कुछ देर में शुरू होगा मैच, जानें दोनों टीमों से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स
मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच 16-11 का आंकड़ा है. जहां नॉकआउट और प्लेऑफ में यहीं आंकड़ा 4-4 पहुंच जाता है. फाइनल में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक 5 फाइनल खेले हैं जहां सभी धोनी के खिलाफ ही हुए हैं. इसमें चेन्नई 2010, 2013, 2015 और 2109 है तो वहीं साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट. चेन्नई 16 में से कुल 12 बार टॉस जीती है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल आज चेन्नई और मुंबई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक तीन- तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने और 17 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए हैं और तीनों ही मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं.
क्या कहते हैं स्टैट्स
मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच 16-11 का आंकड़ा है. जहां नॉकआउट और प्लेऑफ में यहीं आंकड़ा 4-4 पहुंच जाता है. फाइनल में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक 5 फाइनल खेले हैं जहां सभी धोनी के खिलाफ ही हुए हैं. इसमें चेन्नई 2010, 2013, 2015 और 2109 है तो वहीं साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट. चेन्नई 16 में से कुल 12 बार टॉस जीती है.
मुंबई 3-0 चेन्नई
इस सीजन में मुंबई और चेन्नई के बीच 3-0 का आंकड़ा है. यानी की इस सीजन में मुंबई और चेन्नई के बीच तीन बार मैच हुआ है जहां तीनों बार मुंबई ने चेन्नई को मात दी है. मुंबई जहां लीग स्टेज में कमाल कर गई तो वहीं चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. क्वालिफायर 1 में भी चेन्नई को मुंबई के हाथों मात मिली थी. ये इस बार का ऐसा आईपीएल है जहां चेन्नई पर मुंबई 3-0 से भारी है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेनेगन, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई सुपर किंग्सः शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मुरली विजय, महेंद्र सिंह धौनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.