नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई और मुंबई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने और 17 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए हैं और तीनों ही मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. वहीं दोनों टीमें अभी तक तीन- तीन बार खिताब पर कब्जा कर चुकी हैं. यानी की इस सीजन जो भी टीम चैंपियन बनती है वो चौथी बार यानी की सबसे ज्यादा बार खिताब पर कब्जा करेगी.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमों की बैटिंग लाइनअप


चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यहां टॉप तीन बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन और सुरेश रैना है. तीनों ने इस आईपीएल में 370, 318 और 375 रन बनाए हैं. वहीं एवरेज के मामले में तीनों का एवरेज 37, 19 और 25 है. वहीं अगर मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की बात करें तो टॉप तीन बल्लेबाज डी कॉक, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा हैं जिन्होंने इस सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. डी कॉक ने 35.71 की औसत से कुल 500 रन बनाए हैं तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 34.08 की औसत से 409 रन बनाए हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 30 की औसत से 390 रन.


दोनों टीमों की बॉलिंग लाइनअप


चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात करें तो यहां के टॉप तीन गेंदबाज ब्रावो, जडेजा और ताहिर हैं. ब्रावो ने 8.01 की औसत से कुल 11 विकेट लिए हैं. तो वहीं जडेजा ने 6.36 की औसत से 15 विकेट. जबकि सबसे ऊपर हैं इमरान ताहिर जिन्होंने 6.65 की औसत से कुल 24 विकेट लिए हैं.


मुंबई इंडियंस के टॉप तीन गेंदबाजों की अगर बात करें तो इसमें बुमराह ने 6.84 की औसत से कुल 17 विकेट लिए हैं तो वहीं लसिथ मलिंगा ने 9.52 की औसत से कुल 15 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 9.32 की औसत से कुल 14 विकेट लिए हैं.


मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच 16-11 का आंकड़ा है. जहां नॉकआउट और प्लेऑफ में यहीं आंकड़ा 4-4 पहुंच जाता है. फाइनल में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक 5 फाइनल खेले हैं जहां सभी धोनी के खिलाफ ही हुए हैं. इसमें चेन्नई 2010, 2013, 2015 और 2109 है तो वहीं साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट. चेन्नई 16 में से कुल 12 बार टॉस जीती है.