एक्सप्लोरर
IPL FINAL RPSvsMI: मुंबई ने टॉस जीतकर पुणे को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया
नई दिल्ली/हैदराबाद: राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 10 की खिताबी जंग में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट को पहले गेंदबाज़ी के लिए बुलाया है. अपने अंतिम चरण में पहुंचे आईपीएल 10 का फाइनल मुकाबला हैदराबाद के उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच की टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. मुंबई की तरह ही पुणे की टीम ने भी इस करो या मरो मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया हैं. दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले की टीमों के साथ मैदान पर उतर रहे हैं.
राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट की टीम क्वालीफायर 1 में मुंबई इंडियंस को हराकर सीधे फाइनल में पहुंची है. जबकि अंकतालिका में टॉप 2 में रहने वाली मुंबई को पहले क्वालीफायर में पुणे के हाथों ही हार मिली थी, जिसके बाद मुंबई ने एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.
राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में 5 बार टक्कर हुई है जिसमें पुणे ने 4 बार बाज़ी मारी है. इसमें से 3 बार तो पुणे ने इसी सीज़न मुंबई को मात दी है.
दोनों टीमें:
मुंबई इंडियंस: पार्थिव पार्थिव, लेंडल सिमंस, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिचेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह.
राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट: अजिंक्ये रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, मनोत तिवारी, एमएस धोनी, डेन क्रिस्चयन, वाशिंगटन सुंदर, ल्यूक फर्ग्यूसन, एडम ज़म्पा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
अनिल पांडेयवरिष्ठ पत्रकार
Opinion