IPL गवर्निंग काउंसिल मीटिंग: विदेश में टूर्नामेंट करवाना बेहद मुश्किल
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस बात का फैसला लिया गया कि आईपीएल को विदेश में नहीं करवाया जा सकता है. ऐसा फैसला लेना बेहद मुश्किल है क्योंकि पूरी दुनिया में फिलहाल कोरोना का कहर है.
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल के 8 फ्रैंचाइजी के मालिकों के साथ कोरोना वायरस पर मीटिंग की जिसमें ये निर्णय लिया गया कि आईपीएल को 29 मार्च से शिफ्ट कर अप्रैल 15 कर दिया गया है. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज को भी वायरस के चलते रद्द कर दिया गया है.
मीटिंग के बाद बीसीसीआई सूत्रों ने जानकारी दी कि मीटिंग में 6 से 7 ऑप्शन पर बात किए गए जिसमें आईपीएल के मालिक भी मौजूद थे. बता दें की भारत में अभी तक कोरोना की वजह से 2 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं 80 से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं. ऐसे में सरकार इस वायरस को लेकर पूरी सतर्क है. दुनिया में तकरीबन सभी खेल इवेंट्स कैंसिल हो चुके हैं. वहीं अब आईपीएल को भी निलंबित कर दिया गया है जहां शुरू करने की तारीफ को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गयी. किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, ''बीसीसीआई, आईपीएल और स्टार स्पोर्ट्स ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं.''
बता दें कि अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस आईपीएल को लेकर इस बात की पुष्टि कर दी है कि टूर्नामेंट छोटा हो सकता है.
गांगुली ने कहा, 'ऐसा ही होगा क्योंकि 15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे. छोटा करना ही होगा. कितना छोटा होगा, यह मैं कह नहीं सकता.' बीसीसीआई ने 14 मार्च (शनिवार) को आठों फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के साथ बैठक की थी और इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है. इस बैठक के बाद गांगुली ने पत्रकारों से बात की.