मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को खेले गए मैच में 8 विकेट से हरा दिया. प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस के लिए इस हार को बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की हार की असल वजह बताई है. पांड्या का कहना है कि बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने उनके गेंदबाजों के सामने ज्यादा विकल्प नहीं थे.


पंड्या के 21 गेंदों पर नाबाद 60 रन की मदद से मुंबई ने पांच विकेट पर 195 रन बनाए. लेकिन स्टोक्स (नाबाद 107) और सैमसन (नाबाद 54) ने तीसरे विकेट के लिये 152 रन की अटूट साझेदारी करके राजस्थान को आठ विकेट से जीत दिलायी.


पंड्या ने कहा, ''कई बार आपको विरोधी टीम को भी श्रेय देना चाहिए और मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. हमारे गेंदबाजों के पास करने के लिये कुछ खास नहीं था. उनकी तकनीक और उसका अच्छी तरह से उपयोग करना राजस्थान के बल्लेबाजों के पक्ष में गया. बल्लेबाजी में वे आज हमसे बेहतर थे.''


पांड्या ने जड़े 7 छक्के


बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने अपनी पारी सात छक्के और दो चौके लगाये. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त स्कोर बनाया था लेकिन राजस्थान अगर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर पाया तो इसका श्रेय स्टोक्स और सैमसन को जाता.


पंड्या ने कहा, ''छक्के जड़ने में आनंद आता है. मुझे लगता है कि हमने पर्याप्त स्कोर बनाया था. शुरू में जब दूसरी बार टाइम आउट लिया गया था तो हम 165-170 तक स्कोर पहुंचाने के बारे में सोच रहे थे. निश्चित तौर पर हमने 25 रन अधिक बनाये थे और हमें लग रहा था कि यह पर्याप्त था लेकिन स्टोक्स और संजू को श्रेय जाता है. उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की.''


बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम फिलहाल 14 प्वाइंट्स के साथ इस सीजन में पहले पायदान पर बनी हुई है. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज करने की जरूरत है.



IPL 2020: मुंबई इंडियंस को लग सकता है तगड़ा झटका, चोट से नहीं उभर पाए हैं रोहित शर्मा


हार्दिक पांड्या ने जीत लिया दिल, #BlackLivesMatter का समर्थन करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने