भारत के पूर्व लेग स्पिनर और जाने माने कमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने कहा है कि इस साल आईपीएल का आयोजन होना चाहिए क्योंकि ये युवा क्रिकेटर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका देता है. उन्होंने कहा कि आईपीएल सितंबर- अक्टूबर में आयोजन होने वाला बेस्ट टी20 लीग है और इसका आयोजन फिर दोबारा अप्रैल- मई के महीन में भी होना चाहिए.
शिवरामकृष्णन ने कहा कि बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल के भविष्य पर फैसला ले सकती है. लेकिन फिलहाल यहां टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी के फैसले का इंतजार है जिसके बाद ही ये पता चल पाएगा कि आईपीएल के लिए नया विंडो मिल पाता है या नहीं.
शिवरामकृष्णन ने कहा कि, बीसीसीआई को अभी भी आईसीसी के फैसले का इंतजार है. और आईपीएल में लोग सिर्फ पैसे को लेकर ही बात करते हैं लेकिन यहां पैसे सिर्फ बीसीसीआई को ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को, क्रिकेट बोर्ड्स और युवा क्रिकेटर्स को मिलेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि अगर सितंबर- अक्टूबर के महीने में आईपीएल का आयोजन किया जाता है तो अगले साल एक बार फिर आईपीएल खेला जा सकता है. इससे खिलाड़ियों को दो वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि, हमने आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल में कई युवा टैलेंट देखे हैं. इसलिए मैं आईपीएल आयोजन के पक्ष में हूं.
बता दें कि अगले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2021 में ही किया जा सकता है.