इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में छक्कों की जमकर बारिश हुई. हालांकि इस साल जहां सिक्सर किंग के तौर पर पहचान रखने वाले मैक्सवेल और धोनी जैसे खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए तो ईशान किशन, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने अपने बल्ले से दम से सबको चौंका दिया. 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाए.


पहली बार आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले ईशान किशन 13वें सीजन में सबसे बड़े सिक्सर किंग बनकर उभरे. ईशान किशन ने 14 मैच में 30 छक्के जड़े और इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की वजह से उन्हें 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली.


ये खिलाड़ी भी नहीं रहे पीछे


राजस्थान रॉयल्स की टीम भले ही इस सीजन में आखिरी पायदान पर रही. लेकिन संजू सैमसन ने छक्के लगाने के मामले में कोई कसर नहीं रहने दी. संजू सैमसन ने 14 मैचों में 26 छक्के जड़े और टूर्नामेंट में 375 रन बनाए.


मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने तो 13वें सीजन में कमाल ही कर दिया. हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के बहुत कम मौके मिले, पर उन्होंने इन्हें भुनाते हुए 13 मैचों में करीब 180 के स्ट्राइक रेट से 25 छक्के जड़े और 281 रन बनाए.


किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोल्स पूरन ने भी 13वें सीजन में जमकर छक्के बरसाए. पूरन 14 मैच में 25 थक्कों की मदद से 353 रन बनाने में कामयाब रहे.


इयोन मोर्गन भले ही केकेआर की टीम को प्लेऑफ में जगह नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. मोर्गन ने 14 मैचों में 24 छक्कों की मदद से 418 रन बनाए.


Mumbai Indians का चैंपियन बनने के बावजूद हुआ भारी नुकसान, जानें क्यों आधी मिली Prize Money


IPL: 5 बार मुंबई इंडियंस तो तीन बार CSK ने जीता है खिताब, विजेता बनने वाली सभी टीमों के नाम यहां जानें