इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बुधवार के खेले गए मैच में मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच दिया है. मोहम्मद सिराज ने केकेआर के खिलाफ चार में 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. चार ओवर की गेंदबाजी में सिराज के दो ओवर मेडन रहे. इसके साथ ही सिराज आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने एक पारी में दो ओवर मेडन फेंके हों.
आईपीएल के 13 साल के इतिहास में और कोई भी गेंदबाज एक ही पारी में दो ओवर मेडन नहीं फेंक पाया है. केकेआर के खिलाफ मैच में कोहली ने टॉस हारने के बाद सिराज को दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया. सिराज ने अपने पहले दूसरी की तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को डिविलियर्स के हाथों कैच आउट करवाया. अगली ही गेंद पर सिराज ने नीतीश राणा को बोल्ड कर लगातार दो विकेट हासिल किए.
इसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर खतरनाक दिख रहे टॉम बेंटन को पवेलियन वापस भेज दिया और उनका ओवर में एक रन भी नहीं आया. पारी के छठे ओवर में सिराज ने एक रन खर्च नहीं होने दिया और वह आईपीएल के इतिहास में एक पारी में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने.
अपने पहले स्पेल में सिराज ने तीन ओवर में दो रन दिए खर्च किए और तीन विकेट हासिल किए. सिराज को कप्तान कोहली ने 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए दोबारा बुलाया. सिराज ने हालांकि इस ओवर में 6 रन खर्च किए.
लेकिन सिराज ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. सिराज को अपनी इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. सिराज ने अपनी इस परफॉर्मेंस का श्रेय कप्तान कोहली को दिया.
IPL 2020: KKR की टीम इस बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड को कभी याद नहीं रखना चाहेगी
आईपीएल से ब्रावो के बाहर होने पर नई अपडेट आई सामने, यह खिलाड़ी लेगा टीम में जगह