KKRvsMI: कर्ण शर्मा-जसप्रीत बुमराह के आगे 107 रन बनाकर पस्त हुई कोलकाता की टीम
ABP News Bureau
Updated at:
19 May 2017 09:55 PM (IST)
NEXT
PREV
नई दिल्ली/बेंगलुरू: मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत गेंदबाज़ों की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से कोलकाता को 107 रनों पर ऑल-आउट कर दिया है. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर की पूरी टीम बुरी तरह से बिखर गई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की शुरूआत बेहद खराब रही. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के दूसरे ओवर में ही क्रिस लिन(4 रन) का बड़ा विकेट गंवा दिया. इसके बाद मैदान पर उतरकर कप्तान गौतम गंभीर ने खुद मोर्चा संभाला. गंभीर ने सुनील नारायण के साथ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन स्कोरबोर्ड को रफ्तार देने की कोशिश में सुनील नारायण 10 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर स्टंप होकर वापस पवेलियन लौट गए.
इसके तुरंत बाद पावरप्ले के दौरान ही रॉबिन उथप्पा(1 रन) बुमराह का दूसरा शिकार बन गए.
पावरप्ले के दौरान विकेटों के गिरने का सिलसिला उसके बाद भी नहीं रूका. पावरप्ले के बाद अगले ही ओवर में कप्तान गंभीर कर्ण शर्मा की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 15 गेंदों में 2 चौकों के साथ 12 रन बनाए. गंभीर के आउट होने की अगली गेंद पर कर्ण शर्मा ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम(0 रन) को भी मैदान से बाहर भेज दिया. शुरूआत 7 ओवरों में 31 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद इशांक जग्गी के साथ मिलकर सूर्यकुमार यादव ने अहम 56 रनों की अहम साझेदारी की.
लेकिन अंतिम ओवरों में जब टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने के लिए कुछ बड़े शॉट्स की ज़रूरत थी. तब एक बार फिर कोलकाता की टीम ने विकेटों का पतझड़ देखा. इशांक जग्गी 28 रन बनाकर कर्ण शर्मा का तीसरा शिकार बने. इसके बाद पियूष चावला भी 2 रन बनाकर मिचेल जॉनसन की गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए. अंत में बुमराह की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के विकेट के बाद. अन्य विकेट गंवाकर कोलकाता की टीम 18.5 ओवरों में 107 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.
यादव ने कुल 25 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए.
कर्ण शर्मा ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं बुमराह ने 3 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मिचेल जॉनसन ने 2 और मलिंगा ने 1 विकेट चटकाया.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली/बेंगलुरू: मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत गेंदबाज़ों की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से कोलकाता को 107 रनों पर ऑल-आउट कर दिया है. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर की पूरी टीम बुरी तरह से बिखर गई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की शुरूआत बेहद खराब रही. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के दूसरे ओवर में ही क्रिस लिन(4 रन) का बड़ा विकेट गंवा दिया. इसके बाद मैदान पर उतरकर कप्तान गौतम गंभीर ने खुद मोर्चा संभाला. गंभीर ने सुनील नारायण के साथ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन स्कोरबोर्ड को रफ्तार देने की कोशिश में सुनील नारायण 10 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर स्टंप होकर वापस पवेलियन लौट गए.
इसके तुरंत बाद पावरप्ले के दौरान ही रॉबिन उथप्पा(1 रन) बुमराह का दूसरा शिकार बन गए.
पावरप्ले के दौरान विकेटों के गिरने का सिलसिला उसके बाद भी नहीं रूका. पावरप्ले के बाद अगले ही ओवर में कप्तान गंभीर कर्ण शर्मा की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 15 गेंदों में 2 चौकों के साथ 12 रन बनाए. गंभीर के आउट होने की अगली गेंद पर कर्ण शर्मा ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम(0 रन) को भी मैदान से बाहर भेज दिया. शुरूआत 7 ओवरों में 31 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद इशांक जग्गी के साथ मिलकर सूर्यकुमार यादव ने अहम 56 रनों की अहम साझेदारी की.
लेकिन अंतिम ओवरों में जब टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने के लिए कुछ बड़े शॉट्स की ज़रूरत थी. तब एक बार फिर कोलकाता की टीम ने विकेटों का पतझड़ देखा. इशांक जग्गी 28 रन बनाकर कर्ण शर्मा का तीसरा शिकार बने. इसके बाद पियूष चावला भी 2 रन बनाकर मिचेल जॉनसन की गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए. अंत में बुमराह की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के विकेट के बाद. अन्य विकेट गंवाकर कोलकाता की टीम 18.5 ओवरों में 107 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.
यादव ने कुल 25 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए.
कर्ण शर्मा ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं बुमराह ने 3 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मिचेल जॉनसन ने 2 और मलिंगा ने 1 विकेट चटकाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -