IPL 2020: मुंबई इंडियंस की टीम को लेकर बड़ा अपडेट, तीन खिलाड़ियों की टीम में होगी वापसी
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करने के बाद मुंबई की टीम में स्टार खिलाड़ियों की वापसी होगी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला प्लेऑफ मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. आज के मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी. इसी बात को देखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की वापसी होना तय है. इन दोनों गेंदबाजों को लीग स्टेज के आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौका नहीं दिया गया था.
टीम के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने जसप्रीत बुमराह और बोल्ट के पिछले मैच में नहीं खेलने पर चुप्पी तोड़ी है. बांड ने बताया है कि चूंकि मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, इसलिए हैदराबाद के खिलाफ बुमराह और बाउल्ट को आराम दिया.
मुंबई इंडियंस की टीम को हालांकि इन दोनों गेंदबाजों का नहीं खेलना भारी पड़ गया था. उनकी गैरमौजूदगी में हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हरा दिया था. शेन बांड ने कहा, "आपको इसके लिए हैदराबाद को श्रेय देना होगा. हमें टूर्नामेंट के लंबे प्रारूप को याद रखना होता है. यह काफी व्यस्त कार्यक्रम होता है, खासकर बोल्ट और बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों के लिए. यह लगातार मैच खेलने की बात नहीं है, बल्कि शारजाह और दुबई के बीच सफर करने की भी बात है. हैदराबाद के खिलाफ मौका था कि हम उन्हें आराम दें."
हार्दिक पांड्या की भी होगी वापसी
बांड ने स्टार खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा, "आईपीएल में मैच काफी जल्दी होते हैं. हम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, ऐसे में हमारे कुछ खिलाड़ियों को आराम देना बोनस है."
मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी पिछले दो मैच में नहीं खेल पाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में हार्दिक पांड्या की वापसी की भी पूरी संभावना है. पांड्या टीम में सौरव तिवारी की जगह ले सकते हैं.
IPL 2020: धोनी समेत करोड़ो की कीमत वाले वो खिलाड़ी जिनसे लाखों भी वसूल नहीं हुए