IPL 2020: RCB के गेंदबाज नवदीप सैनी के जूतों पर आखिर ऐसा क्या लिखा था?
IPL 2020: नवदीप सैनी के जूतों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सैनी के जूते पर एक खास मैसेज लिखा हुआ था.
शनिवार को आईपीएल सीजन 13 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर देखने को मिली. इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान की टीम को 8 विकेट से मात दी. आरसीबी की गेंदबाजी मैच में बेहद शानदार रही और उसने राजस्थान की टीम को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने दिए. लेकिन मैच के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी अपनी गेंदबाजी की बजाए जूतों की वजह से चर्चा में आ गए हैं.
नवदीप सैनी ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राहुव तेवतिया को बीमर मारी जो तेवतिया के गले में लगी, जिसके कारण वो गिर गए. सैनी तुरंत उनके पास पहुंचे. सैनी जब तेवतिया के पास पहुंचे तो उनके जूते टीवी कैमरा पर आ गए. सैनी के जूतों पर मैसेज लिखा था, "बकवास बंद, तेज गेंद डाल."
हालांकि तेवतिया पर सैनी की बीमर का कोई असर नहीं हुआ. तेवतिया तुरंत अपने पैरों पर खड़े हुए और अगली दो गेंदों पर दो छक्के मारे.
क्रिकेट में यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का मैसेज दिखा है. आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को दिसंबर-2019 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी तरह के संदेश का रिस्ट बैंड पहने देखा गया था.
बेंगलोर ने इस मैच में राजस्थान को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रनों पर रोक दिया और फिर कप्तान विराट कोहली के नाबाद 72 रनों की मदद से जीत हासिल की.
आरसीबी की टीम को इस जीत का फायदा प्वाइंट्स टेबल में भी हुआ है. विराट कोहली की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. आरसीबी ने अपने शुरुआती चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है.
IPL 2020: KKR पर मिली जीत से अय्यर की खुशी का ठिकाना नहीं, कही यह बड़ी बात