IPL Auction 2020: भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पीयूष चावला, 6.75 करोड़ रूपये में चेन्नई ने खरीदा
IPL Auction 2020: साल 2020 के लिए हुई नीलामी अब खत्म हो चुकी है. 13वें सीजन में पीयूष चावला 6.75 करोड़ रूपये के साथ धोनी की टीम के साथ खेलेंगे. वो इस साल के भारत की तरफ से सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
![IPL Auction 2020: भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पीयूष चावला, 6.75 करोड़ रूपये में चेन्नई ने खरीदा IPL Player Auction: CSK Bag Chawla For Whopping Rs 6.75 cr IPL Auction 2020: भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पीयूष चावला, 6.75 करोड़ रूपये में चेन्नई ने खरीदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/19223039/GettyImages-109044421.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 2020 के लिए 13वें सीजन की नीलामी खत्म हो चुकी है. इस दौरान भारत की तरफ से पीयूष चावला सबसे महंगे खिलाड़ी बने. चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में अपना बनाया. कोलकाता में हुई इस नीलामी में चेन्नई ने अपनी टीम के लिए सिर्फ 4 खिलाड़ी ही खरीदें जिसमें चावला पहले थे और फिर सैम करन, जोस हेजलवुड और आर साई किशोर शामिल हुए.
बता दें कि चावला को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन नहीं किया. ऐसे तब किया गया जब उनकी गेंदबाजी काफी बेहतरीन चल रही थी और वो चाइनामैन कुलदीप यादव से ज्यादा ओवर्स फेंक रहे थे. 30 साल के इस खिलाड़ी की बेस कीमत 1 करोड़ रूपये थी जहां चेन्नई ने तीन गुना ज्यादा देकर चावला को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
The #DaddiesArmy has a brand new member! Welcome to the #SuperFam, Piyush! #SuperAuction #WhistlePodu ???????? pic.twitter.com/PTvPSVRNz1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 19, 2019
एमएस धोनी की नेतृत्व वाली इस टीम को बार बार किंग्स 11 पंजाब से टक्कर मिल रही थी. लेकिन अंत में पीयूष को चेन्नई ने ही अपने नाम किया. अब ये देखना होगा कि चेन्नई के चेपॉक के धीमी पिच पर ये खिलाड़ी कितना क
माल कर पाता है. वहीं इस बीच वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल को किंग्स 11 पंजाब ने 8.50 करोड़ रूपये में खरीदा. टीम ने 42.70 करोड़ रूपये से शुरूआत की थी. ऑस्ट्रेलियाई पेसल नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रूपये में अपना बनाया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)