IPL 2020: किंग्स 11 पंजाब ने केएल राहुल को बनाया अपना नया कप्तान
आर अश्विन को दिल्ली के साथ ट्रेड करने के बाद अब किंग्स 11 पंजाब ने केएल राहुल को अपना नया कप्तान बनाया है. केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं और भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है.
नई दिल्ली: किंग्स 11 पंजाब ने बेहतरीन फॉर्म और भारतीय ओपनर केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. वो साल 2020 के 13वें सीजन में पंजाब की कप्तानी करेंगे. फ्रैंचाइजी के को- ओनर नेस वाडिया ने गुरूवार को मीडिया को इस बात की जानकारी दी. वहीं आर अश्विन को टीम पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को दे चुकी है. ऐसे में ये अफवाह पहले से ही चल रही थी कि केएल राहुल को पंजाब का कप्तान बनाया जा सकता है.
Rahul... naam toh suna hoga? 😉
Hun captaincy vi vekhoge! Here's welcoming our new skippah - @klrahul11 😍#SaddaPunjab #CaptainPunjab pic.twitter.com/LRRqj7HhjK
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) December 19, 2019
वाडिया ने कहा कि, '' हमारा अहम मकसद पहले ये देखना था कि कौन से प्लेयर हमारे पास ऑप्शन में हैं. इसके बाद हमने उन खिलाड़ियों में से बेस्ट को चुना. केएल राहुल हमारे साथ कुछ सीजन से साथ में हैं वो न सिर्फ स्टार बल्लेबाज हैं बल्कि वो जिम्मेदारी भी निभाते हैं. ''
राहुल को साल 2018 के आईपीएल सीजन में किंग्स 11 पंजाब ने 11 करोड़ रूपये में अपना बनाया था. ओपनर ने साल 2018 में जहां 659 रन मारे थे तो वहीं साल 2019 में उन्होंने 593 रन बनाए थे. इस दौरान वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल थे. दोनों सीजन को मिला दें तो उनके नाम 12 अर्धशतक और 50 के ऊपर का एवरेज है. ऐसे में पंजाब के फ्रैंचाइजी और फैंस को इस सीजन में उनसे काफी उम्मीदें हैं.