नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने यूएई में होने वाले अपने 13वें सीज़न के लिए टूर्नामेंट के नए शीर्षक प्रायोजक ड्रीम इलेवन के साथ अपना नया लोगो जारी कर दिया है. आईपीएल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस लोगो को जारी किया था. इसके साथ ही पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने भी आईपीएल के नए लोगों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.


गौरतलब है कि Dream11 ने शिक्षा तकनीक से जुड़ी कंपनियां बाइजू और अनएकडेमी को पीछे छोड़कर 222 करोड़ रुपये में चार महीने 13 दिन के लिये प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे. ड्रीम इलेवन IPL 2020 में चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो का स्थान लेगी.





19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा आईपीएल का 13वां सीज़न


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. कोरोना महामारी के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें यूएई भी पहुंच गई हैं. वहीं बाकी टीमों का अभी उड़ान भरना बाकी है. वहीं पहले इस लीग का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते समय पर इस लीग का आयोजन नहीं हो सका.


यह भी पढ़ें- 


ENG vs PAK: जानिए क्यों इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच समय से पहले शुरू होगा तीसरा टेस्ट


BCCI का खिलाड़ियों को फरमान, कोरोना प्रोटकॉल को तोड़ा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा