मुंबई इंडियंस पोटिंग की वजह से बनी है सबसे कामयाब टीम, रोहित शर्मा ने खोले कई राज
रोहित शर्मा ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए बताया है कि कैसे रिकी पोटिंग की वजह से मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीम बनी.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस सबसे कप्तान टीम है. टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ही चारों बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. रिकी पोटिंग ने कप्तान के तौर पर अपनी कामयाबी का श्रेय विश्व क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रिकी पोटिंग को दिया है. रोहित ने बताया कि उन्होंने रिकी पोंटिंग से सीखा है कि कैसे टीम में सभी खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण महसूस कराया जाता है.
रोहित शर्मा का मानना है कि पोटिंग से मिली यही सीख मुंबई इंडियन्स के साथ उनकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाते रही है. रोहित ने कहा, ''मैं यह जानने की कोशिश करता हूं कि सभी खिलाड़ियों से छोटे से छोटा योगदान कैसे ले सकता हूं. और हां, मेरा प्रदर्शन भी महत्वपूर्ण है.''
रोहित मैच में खेल रहे क्रिकेटर्स के अलावा बैंच पर बैठे खिलाड़ियों से भी बात करते हैं. उन्होंने कहा, ''मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे साथ जो 10 लोग खेल रहे हैं और बाकी के जो बेंच पर बैठे है, मैं उन सब से बात करूं. मैंने रिकी पोंटिंग से सीखा है कि उन्हें भी महत्वपूर्ण महसूस कराना चाहिए.''
पोंटिंग इससे पहले मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी और कोच रह चुके है. रोहित ने कहा, ''पोंटिंग ने मुझे कहा था कि जब आप कप्तानी करते है तो आप सिर्फ यह नहीं सोच सकते कि आप उनसे कैसे काम लेंगे. आपको हमेशा उनकी बातों को सुनना होगा. पोंटिंग जब मुंबई इंडियन्स का हिस्सा थे तो मैं उनसे काफी कुछ सीखा था.''
रोहित से जब पूछे गया कि युवाओं से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेने के लिए वह क्या करते है तो उन्होंने कहा, ''वे खिलाड़ी जब दबाव में नहीं होंगे तो वे अच्छे करेंगे. इसे लेकर टीम में उनके बारे में ज्यादा बातचीत नहीं होनी चाहिए. उन्हें ये सारी बातें पता चल जाती हैं.''
बता दें कि मुंबई इंडियंस को आईपीएल 13 के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन मुंबई की टीम ने अगले मैच में 49 रन से केकेआर को हराकर शानदार वापसी की है.
IPL 2020: पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने उठाए MS Dhoni की बल्लेबाजी पर सवाल, कहा- पीछे रहकर नहीं जीत सकते युद्ध