दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में बल्लेबाजों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं. सचिन ने पेशेवर क्रिकेट में सभी बल्लेबाजों के लिए हेलमेट को पहने रखने की मांग की है. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पेशेवर स्तर पर कोई भी बल्लेबाज बिना हेलमेट के विकेट पर ना जाए.


सचिन ने अपने करियर में कभी भी बिना हेलमेट के बैटिंग नहीं की. सचिन ने ट्वीट करके आईपीएल के 13वें सीजन में 24 अक्टूबर को हुई एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि बल्लेबाजों को किसी भी हाल में बिना हेलमेट के मैदान में ना उतरने दिया जाए.


सचिन ने जिस मैच का जिक्र किया है, वह किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था और इस मैच के दौरान विजय शंकर के चेहरे पर पंजाब के फील्डर निकोलस पूरन के एक थ्रो पर गेंद लगी थी. वह रन लेने के लिए दौड़ रहे थे और हलमेट में नहीं थे.



सचिन ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "खेल तेज हो रहा है और सुरक्षित भी. हाल ही में मैंने एक घटना देखी, जो काफी दर्दनाक थी. चाहें वो स्पिनर हो या पेसर, बल्लेबाजों को बिना हेलमेट के विकेट पर ना उतरने दिया जाए."



सचिन के ट्वीट के बाद सनराइजर्स हैदरबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली. मुंबई की पारी की आखिरी गेंद पर थ्रो सीधे धवल कुलकर्णी के सिर पर आ ठकराया. हालांकि धवल ने हेलमेट पहना हुआ था और वह इसी वजह से चोटिल होने से बच गए.





IPL: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, आईपीएल में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने


दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान हुआ, स्टोक्स और आर्चर को इसलिए जगह नहीं