IPL 2020: 'करो या मरो' के मुकाबले के लिए उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, जीत ही आखिरी उम्मीद
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. राजस्थान को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए सभी मुकाबले जीत लेना भी काफी नहीं है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को राजस्थान रॉयल्स की टक्कर मुंबई इंडियंस के साथ होगी. प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को आज के मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम के पास जीत दर्ज करके प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का मौका है.
मुंबई 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के बाद 14 अंक लेकर पहले स्थान पर है. इस मैच में जीतने से उसे जो दो अंक मिलेंगे उससे वह 16 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
वहीं राजस्थान 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर है. इस मैच में जीत उसे प्लेऑफ की रेस में तो बनाए रखेगी लेकिन क्वालीफाई करने के लिए जरूरी है कि टीम अपने बाकी के सभी मैच जीते.
जीत मिलने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के लिए प्ले ऑफ की राह आसान नहीं है. राजस्थान को बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी.
केकेआर ने मजबूत की स्थिति
प्ले ऑफ की रेस में केकेआर ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. केकेआर अब 12 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. वहीं मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी 14 प्वाइंट्स के साथ प्ले ऑफ के प्रबल दावेदार बने हुए हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब ने भी लगातार चार जीत दर्ज कर प्ले ऑफ की रेस में अपने आप को बनाए रखा है. किंग्स इलेवन पंजाब अपने बाकी तीन मुकाबले जीत जाती है तो वह प्ले ऑफ में जगह बना सकती है.
IPL 2020: संदीप शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने
IPL 2020: प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हुईं ये तीन टीमें, प्वाइंट्स टेबल का सारा हाल जानें