IPL: क्या RCB के कप्तान बने रहेंगे विराट कोहली? मैनेजमेंट ने दिया है यह जवाब
IPL: विराट कोहली लंबे वक्त से आरसीबी के कप्तान हैं. लेकिन उनकी अगुवाई में टीम अब तक एक बार भी चैंपियन बनने में कामयाब नहीं हो पाई है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में भी आरसीबी का खिताब जीतने का ख़वाब अधूरा ही रह गया. विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी आठवीं बार खिताब जीतने में कोशिश में कामयाब नहीं हो पाई. इसी वजह से विराट कोहली को आरसीबी के कप्तान के तौर पर हटाए जाने की मांग हो रही है. लेकिन सामने आई जानकारी के मुताबिक आरसीबी का मैनेजमेंट विराट को कप्तान बनाए रखने के पक्ष में है.
एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके तुरंत बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाल गौतम गंभीर ने कोहली को आरसीबी की कप्तानी से हटाने की मांग की. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सहयोगी स्टाफ के प्रमुख माइक हेसन और कोच साइमन कैटिच ने विराट कोहली के साथ खड़े हैं.
कैटिच विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाए रखने के पक्ष में हैं. कैटिच ने कहा, ''लीडर की नज़र से देखें तो हम विराट कोहली के होने के चलते बहुत भाग्यशाली हैं. वह बहुत ही पेशेवर है और उसे खिलाड़ियों का सम्मान प्राप्त है.''
कोहली को दिया कामयाबी का श्रेय
इस सीजन में आरसीबी की कामयाबी का श्रेय कोच ने कप्तान कोहली को ही दिया है. उन्होंने कहा, ''कोहली टीम और युवा खिलाड़ियों खासकर देवदत्त पड्डीकल साथ काफी समय बिताते हैं. ऐसा नजरिया ज्यादा खिलाड़ियों में नहीं दिखता है. हमने प्रतियोगिता में भाग लिया और अंत तक सही तरीके से चुनौती पेश की. इसका ज्यादा श्रेय विराट को जाता है.''
कोहली ने इस आईपीएल के 15 मैचों में 121.35 की स्ट्राइक रेट से 450 से अधिक रन बनाए. वह हालांकि बीच के ओवरों में संघर्ष करते दिखे.
हेसन और कैटिच ने टीम की गेंदबाजी इकाई खासकर भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल की तारीफ की. दोनों ने पड्डीकल, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी जैसे भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की.
RCB की टीम में IPL के अगले सीजन के लिए होंगे बड़े बदलाव, डायरेक्टर ने किया एलान
IPL 2020: विदाई के वक्त भावुक हुए क्रिस गेल, टीम को लेकर कही यह बड़ी बात