IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अभी तक रोमांच से भरा रहा है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 18 अप्रैल से हो रही है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते, लेकिन न्यूजीलैंड के कई प्लेयर्स आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के मद्देनजर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईपीएल छोड़ कर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए तय की गई थी, लेकिन आईपीएल 2024 में खेल रहे 9 कीवी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है.


पाकिस्तान नहीं जाएंगे न्यूजीलैंड के ये 10 खिलाड़ी


न्यूजीलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है. ऑल-राउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे होंगे. केन विलियमसन (GT), ट्रेंट बोल्ट (RR), डेवोन कॉनवे (CSK), लॉकी फर्ज्ञूसन (RCB), मैट हेनरी (LSG), डेरिल मिशेल (CSK), ग्लेन फिलिप्स (SRH), रचिन रवींद्र (CSK), मिचेल सैंटनर (CSK) फिलहाल आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं, लेकिन इन सभी 9 खिलाड़ियों ने आगामी सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं 10वां नाम टिम सउदी का है, जो फिलहाल आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उन्हें भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से आराम दे दिया गया है. इनमें से डेवोन कॉनवे चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो चुके हैं.


पाकिस्तान को इसी साल न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में मात दी थी


साल 2024 की शुरुआत में पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले गए थे. वो शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की पहली टी20 सीरीज थी, जिसमें पाकिस्तानी टीम 4-1 से हार गई थी. मगर अब सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम की कप्तानी दोबारा बाबर आजम के हाथों में आ गई है. पाकिस्तान की इस टीम में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे प्रभावी तेज गेंदबाज मौजूद नहीं होंगे. यह देखने योग्य बात होगी कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान इस सीरीज को जीत कर अच्छी लय प्राप्त कर पाती है या नहीं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: मयंक यादव की घातक गेंदबाजी को कैसे खेलें? मैथ्यू हेडन ने दे दिया गुरुमंत्र