Vaibhav Suryavanshi Different Birth Date: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को लेकर खूब चर्चा हुई. वह आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. वैभव की उम्र को लेकर काफी सवाल खड़े हुए. फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ये भी आरोप लगाया कि वैभव की उम्र 13 से ज्याद है. अब खुद वैभव खुद अपनी उम्र को लेकर डबल जवाब देकर फंसते हुए नजर आ रहे हैं. 


दरअसल वैभव ने अपने जन्मदिन की तारीख अलग-अलग बताई. एक इंटरव्यू में करीब एक साल पहले वैभव ने बताया कि उनका जन्मदिन 27 सितंबर को होता है. इसके अलावा एक दूसरे इंटरव्यू में वैभव ने बताया कि उनका जन्मदिन 27 मार्च को होता है. हालांकि उन्होंने अपनी पैदाइश की साल दोनों बार 2011 ही बताई. 


ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक वैभव का जन्म 13 मार्च, 2011 को हुआ था और मौजूदा वक्त में उनकी उम्र 13 साल है. वैभव बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह 13 साल की उम्र में ही करोड़पति बन चुके हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि वैभव को आईपीएल 2025 में राजस्थान की तरफ से कितने मौके मिलते हैं और वह अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं. वैभव पर सभी की नजरें होंगी. 


वैभव सूर्यवंशी का करियर 


बता दें कि वैभव ने अब तक अपने करियर में 5 फर्स्ट क्लास मैच और एक टी20 मुकाबला खेल लिया है. उन्होंने इसी साल (2024) में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. फर्स्ट क्लास की 10 पारियों में वैभव 100 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 41 रनों का रहा है. अभी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास की 2 पारियों में बॉलिंग करते हुए 1 विकेट भी चटका चुके हैं. बाकी टी20 के इकलौते मैच में वैभव ने 13 रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


खुद की गलती से पाकिस्तान गंवा देगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी? इस बार भारत का कोई मसला नहीं