15 years of IPL: आज के दिन 15 साल पहले ब्रैंडन मैकुलम की धमाकेदार पारी के साथ हुआ था IPL का आगाज, जानें लीग के यादगार पल
Indian Premier League: आईपीएल के पहले सीजन का पहला मुकाबला 18 अप्रैल 2008 के दिन खेला गया था, जिसमें पहले मुकाबले में ही ब्रैंडन मैकुलम के बल्ले से 158 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली थी.
Indian Premier League 2023: वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के लिए 18 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक कहा जा सकता है, क्योंकि इसी दिन विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हुआ था. भारतीय क्रिकेट के लिए भी आईपीएल काफी सफल टूर्नामेंट साबित हुआ, जिसमें विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी खेलने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए अभी तक नजर आए हैं. साल 2008 में जब आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया था तो उसकी शुरुआत ही काफी धमाकेदार हुई थी, जिसमें ब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ 73 गेंदों में 158 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेला गया आईपीएल इतिहास का पहला मैच केकेआर टीम के नाम रहा, जिसमें उन्होंने आरसीबी की टीम को 140 रनों की बड़ी शिकस्त देने का काम किया था.
राजस्थान रॉयल्स ने सभी को गलत साबित करते हुए जीता पहला खिताब
आईपीएल के पहले सीजन में जहां सभी टीमों में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिल रहे थे, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम के जीतने की उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी. टीम की कप्तानी का जिम्मा जहां दिग्गज दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न संभाल रहे थे तो वहीं टीम में रवींद्र जडेजा सहित कई युवा खिलाड़ी शामिल थे. राजस्थान की टीम ने फाइनल तक का सफर तय करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को खिताबी मुकाबले में 3 विकेट से मात देने के साथ पहला खिताब अपने नाम किया था.
भारतीय बोर्ड की कमाई में हुआ जोरदार इजाफा और बना सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए आईपीएल कमाई का काफी बड़ा जरिया बना जिसके चलते पिछले 15 सालों में बोर्ड के रेवन्यू में काफी जोरदार इजाफा देखने को मिला है और इसी कारण वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय बोर्ड इस समय सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बना हुआ है. साल 2023 से 2027 के आईपीएल मीडिया अधिकार ही सिर्फ 48,390 करोड़ रुपए में बिके हैं, जो अपने एक अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. एक मैच की कीमत के आधार पर आईपीएल वर्ल्ड में अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के बाद दूसरे नंबर पर है. जिसमें आईपीएल ने प्रीमियर लीग, मेजर लीग बेसबॉल और एनबीए को भी पीछे छोड़ दिया है.
मुंबई के नाम पर सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी, चेन्नई दूसरे स्थान पर
अभी तक खेले गए 15 सीजन में से मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी को सर्वाधिक 5 बार अपने नाम किया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिन्होंने इस ट्रॉफी को 4 बार जीता है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल ट्रॉफी को 2 बार जीता जबकि डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीम ने इसे 1-1 बार अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें...