(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RR vs SRH: इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन और 45 शतक, अब जाकर इस खिलाड़ी का हुआ आईपीएल डेब्यू
बीते 15 सीजन में रूट को कभी भी आईपीएल में खरीददार नहीं मिला था. इस बार हुए मिनी ऑक्शन में भी वह पहली बार में अनसोल्ड रहे थे, राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें दूसरे राउंड में बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदा था.
RR vs SRH, Joe Root: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टॉस के दौरान संजू सैमसन ने बताया कि चोट के चलते प्लेइंग 11 में कई बदलाव किए गए हैं. दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार जो रूट आज अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं.
पहले रहे थे अनसोल्ड
बीते 15 सीजन में रूट को कभी भी आईपीएल में खरीददार नहीं मिला था. इस बार हुए मिनी ऑक्शन में भी वह पहली बार में अनसोल्ड रहे थे, राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें दूसरे राउंड में बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल का आधे से अधिक सीजन गुजरने के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिला था, लेकिन आज रूट के करियर में वह दिन आ ही गया और उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया. पिछली बार की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स इस सीजन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन
वहीं बात करें जो रूट की तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान ने अपने करियर में 129 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान 237 पारियों में उन्होंने 50.22 की औसत और 56.13 के स्ट्राइक रेट से 10948 रन बनाए हैं. क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्होंने 29 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं. 158 वनडे की 147 पारियों में उन्होंने 50.05 की औसत और 86.93 के स्ट्राइक रेट से 6207 रन बनाए हैं. एकदिवसीय में उन्होंने 16 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. इसके अलावा 30 टी20I की 30 पारियों में उन्होंने 893 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: राशिद खान ने लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, विराट कोहली का रिएक्शन वायरल
RR vs SRH: राजस्थान ने जीता टॉस, जो रूट का डेब्यू, हैरी ब्रूक बाहर, ऐसी है प्लेइंग इलेवन