Riyan Parag: रियान पराग पर भड़के पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर, कहा- इस खिलाड़ी के अंदर नहीं हुआ कोई सुधार
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग को आईपीएल (IPL) में बहुत सारे मौके मिले, लेकिन इसके बावजूद उनके अंदर कोई सुधार नहीं हुआ.
Madan Lal On Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) काफी चर्चा में हैं. अब पूर्व भारतीय गेंदबाज मदन लाल (Madan Lal) ने रियान पराग (Riyan Parag) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रियान पराग (Riyan Parag) को आईपीएल (IPL) में बहुत सारे मौके मिले, लेकिन इसके बावजूद उनके अंदर कोई सुधार नहीं हुआ. दरअसल, रियान पराग (Riyan Parag) के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा. उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए 17 मैचों में 16.63 की औसत से महज 183 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
'रियान पराग के अंदर कोई सुधार नहीं हुआ'
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल (Madan Lal) ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (RR) की प्लेइंग इलेवन में रियान पराग (Riyan Parag) को लगातार मौके मिले. लेकिन इतने सारे मौके मिलने के बाद भी उनके अंदर कोई सुधार नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस सीजन रियान पराग (Riyan Parag) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए सारे मैच खेले, लेकिन एक भी अच्छा परफॉर्मेंस नहीं देखने को मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि रियान पराग (Riyan Parag) इतने बड़े प्लेयर नहीं हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट देंगे. मदन लाल (Madan Lal) ने आगे कहा कि अभी तक जितने भी खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में हिस्सा लिया है उन सबने काफी सुधार दिखाया है. लेकिन रियान पराग (Riyan Parag) में कोई बदलाव नहीं आया.
'रियान पराग का बैटिंग नंबर पॉजिशन काफी अहम'
पूर्व भारतीय गेंदबाज मदन लाल (Madan Lal) ने कहा कि रियान पराग (Riyan Parag) जिस नंबर बैटिंग करते हैं वह काफी अहम है. उस नंबर पर तेजी से रन बनाना होता है. लेकिन अगर आप तेजी से रन नहीं बना पाएंगे तो फिर टीम की परेशानी बढ़ जाएगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों रियान पराग (Riyan Parag) ने एक बयान दिया था. अपने इस बयान में उन्होंने कहा था कि इस बारे में उन्हें चिंता नहीं है कि दूसरे क्या सोचते हैं क्योंकि वह हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. रियान पराग (Riyan Parag) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ने काफी ट्रोल किया था. साथ ही पूर्व क्रिकेटरों ने भी पराग के इस बयान की आलोचना की थी.
ये भी पढ़ें-
Cricket News: रवि अश्विन का बड़ा बयान, कहा- मैं अपनी परफॉर्मेंस का बिल्कुल भी रिव्यू नहीं करता
VIDEO: Tymal Mills ने हवा में उछलकर पकड़ा बेहद मुश्किल कैच, मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर कर की तारीफ