IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में यह देखने योग्य बात रही कि कई युवा खिलाड़ियों पर टीमों ने बोली लगाई थी. 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी आगामी सीजन के लिए कई युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. टीम के पास पहले ही अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायक्वाड़ और डेवोन कॉनवे के रूप में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद थे, लेकिन अब इस फेहरिस्त में कई नए और युवा प्लेयर्स भी जुड़ गए हैं. आइए जानते हैं CSK के उन युवा सितारों के बारे में जो आईपीएल 2024 में सनसनी फैला सकते हैं.


1. रचिन रविंद्र


रचिन रविंद्र सबसे पहले आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए वर्ल्ड कप में 10 मैच खेले और 578 रन बनाए, जिनमें 3 शतकीय पारियां भी शामिल रहीं. आईपीएल 2024 के लिए CSK ने 24 वर्षीय रचिन को 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. रविंद्र अभी तक अपने टेस्ट करियर में 6 मैच खेलकर 433 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी ले चुके हैं. वहीं 25 वनडे मैचों में उन्होंने 820 रन बनाने के अलावा 18 विकेट भी चटकाए हैं. रविंद्र का यही ऑल-राउंड प्रदर्शन उन्हें आईपीएल 2024 में CSK का स्टार खिलाड़ी बना सकता है.


2. समीर रिज़वी


समीर रिज़वी आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऐसे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीद कर सबको भौंचक्का कर दिया था. समीर कुछ महीने पहले हुई सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 में यूपी के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करने के कारण चर्चाओं में आए थे. वो टूर्नामेंट में यूपी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. समीर ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 69.25 की औसत से 277 रन बनाए थे. इसके अलावा वो UP टी20 लीग में भी अच्छा कर चुके हैं, जहां उनके बल्ले से 10 मैचों में 455 रन निकले थे. अब CSK को भी उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


3. अवनीश राव अरावेली


अवनीश राव अरावेली को CSK ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है. अवनीश अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. मगर इससे पहले जूनियर लेवल क्रिकेट में खेली गई 183 रन की पारी के कारण उन्होंने सबका ध्यान खींचा था. अवनीश एक विकेटकीपर हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: LSG का हो सकता है बेड़ा गर्क, केएल राहुल की टीम पर आई भयंकर मुसीबत