पैसों की कमी के चलते इन 3 दमदार खिलाड़ियों को नहीं ले पाई चेन्नई सुपर किंग्स, नीलामी में दूसरी टीमों ने ऐसे 'छीना'
IPL Auction 2025 Day 2: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपनी पुरानी टीम को तैयार करने की पुरजोर कोशिश की है. मगर इन 3 खिलाड़ियों से उसे हाथ धोना पड़ा है.
CSK Players List IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के पहले दिन से चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति यही रही है कि वो अपने पुराने खिलाड़ियों को खरीदने पर जोर देगी. अब तक हुआ भी कुछ ऐसा ही है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक सैम कर्रन, रविचंद्रन अश्विन, रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे समेत कई पुराने खिलाड़ियों को वापस खरीदा है. मगर कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिन्हें सीएसके ने दोबारा खरीदने की कोशिश तो की लेकिन कम पैसे के कारण टीम मैनेजमेंट ऊंची बोली नहीं लगा पाया.
1. दीपक चाहर (मुंबई इंडियंस)
दीपक चाहर साल 2018 से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते आ रहे थे. उन्हें एमएस धोनी के करीब माना जाता है और मैदान पर कई बार उनकी जुगलबंदी CSK के लिए बहुत कारगर साबित हुई है. मेगा नीलामी में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और शुरुआत में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर देखी गई. इस बीच CSK ने 8 करोड़ और फिर दीपक पर 9 करोड़ रुपये की बोली भी लगाई, लेकिन MI को एक तेज गेंदबाज की सख्त जरूरत थी. यहां पर्स में कम पैसे के कारण चेन्नई मैनेजमेंट को दीपक से मजबूरन ध्यान हटाना पड़ा.
2. समीर रिजवी (दिल्ली कैपिटल्स)
समीर रिजवी आईपीएल 2024 के ऑक्शन के समय चर्चा में आए थे. पिछला सीजन खेलने से पूर्व वो यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर चुके थे, इसलिए 2024 के मिनी ऑक्शन में उनपर चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये की बंपर बोली लगाई थी. मगर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें महज 95 लाख रुपये में खरीदा है. रिजवी एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, फिनिशर का रोल अदा करते हैं.
3. तुषार देशपांडे (राजस्थान रॉयल्स)
तुषार देशपांडे साल 2022 से चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा बने रहे, इस टीम के लिए पिछले 2 सीजन में तुषार ने कुल 38 विकेट चटकाए थे. उनके ऊपर मेगा नीलामी में सबसे पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने ही लगाई थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स अपनी जिद छोड़ने को तैयार नहीं था. आखिरकार पर्स में कम पैसे बचे होने के कारण सीएसके को 6.25 करोड़ की बोली के बाद अपने हाथ खींचने पड़े.
यह भी पढ़ें:
इन 3 भारतीयों पर दूसरे दिन जमकर बरसा पैसा, मुंबई ने CSK से छीना धोनी का खासम खास प्लेयर