IPL में रह चुके हैं कप्तान, इन तीन प्लेयर्स पर सभी 10 टीमें लगा सकती हैं करोड़ों की बोली
IPL 2025: आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले तीन बड़े खिलाड़ी रिलीज हो सकते हैं. इन प्लेयर्स पर करोड़ों रुपयों की बारिश हो सकती है.
IPL 2025 Retention List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर सबका उत्साह बढ़ रहा है. 31 अक्टूबर 2024, वह तारीख है जिससे पहले सभी 10 टीमों को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार करके BCCI को सौंपनी है. बीसीसीआई की रिटेंशन पॉलिसी सामने आने के बाद ऑक्शन के प्रति रोमांच और भी बढ़ गया है. इस बीच अटकलें हैं कि आईपीएल में कई साल अपनी टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों को भी रिलीज किया जा सकता है, जिनमें ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. तो चलिए जानते हैं कप्तान रह चुके उन तीन खिलाड़ियों के बारे में, जिनपर मेगा ऑक्शन में खूब सारा पैसा बरस सकता है.
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने साल 2016 में अपना आईपीएल डेब्यू किया और तभी से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 111 मैचों में 3,284 रन बनाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट का मानना है कि ऋषभ पंत बिना कप्तान रहते अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं. कप्तानी ना मिलने की अफवाहों के कारण पंत के दिल्ली से रिलीज किए जाने की उम्मीद चरम पर है. पंत एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और कप्तानी में अनुभव के कारण कई सारी टीमें उनपर बोली लगा सकती हैं.
2. केएल राहुल
हाल ही में आईएएनएस के हवाले से एक सूत्र ने बताया था कि लखनऊ सुपर जायंट्स एक तरफ केएल राहुल को रिलीज कर सकती है, वहीं निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को रिटेन कर सकती है. अटकलें हैं कि पूरन को आईपीएल 2025 में LSG की कप्तानी करते देखा जा सकता है. यदि राहुल रिलीज होते हैं तो जरूर अधिकांश टीमें उन्हें खरीदने की कोशिश कर सकती हैं. राहुल कप्तानी कर सकते हैं, किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. वो राहुल ही थे, जिनकी कप्तानी में LSG लगातार 2 साल आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची थी.
3. श्रेयस अय्यर
पिछले दिनों श्रेयस अय्यर KKR से रिलीज होने की अफवाहों के कारण चर्चाओं में घिरे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स एक तरफ अय्यर को रिटेन भी करना चाहती है, लेकिन उसे साथ ही पर्स में खूब सारा पैसा भी बचाना है. यदि अय्यर रिलीज होते हैं तो जरूर कई सारी फ्रैंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. अय्यर एक विश्व स्तरीय प्लेयर तो हैं ही, साथ ही अपनी कप्तानी के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी कप्तानी में IPL 2024 का चैंपियन बना है, इससे पहले उन्होंने अपनी ही कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2020 के फाइनल में पहुंचाया था.
यह भी पढ़ें:
Harshit Rana IND vs NZ: भारत के लिए डेब्यू कर सकता है गंभीर का फेवरेट खिलाड़ी! मुंबई में दिखेगा जलवा