Expensive Uncapped Players IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसे की बारिश हुई है. गुजरात टाइटंस से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स समेत कई टीमों ने अनकैप्ड प्लेयर्स में विश्वास दिखाया है. इस बीच मेगा नीलामी में दूसरे दिन कुछ अनकैप्ड प्लेयर करोड़पति भी बने हैं.


1. अंशुल कंबोज - 3.40 करोड़ (CSK)


अंशुल कंबोज डोमेस्टिक क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में केरल के खिलाफ एक ही पारी में सारे 10 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी. उन्हें IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते देखा गया था, जहां उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट चटकाए थे. उन्हें मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.


2. गुरनून ब्रार - 1.30 करोड़ (गुजरात टाइटंस)


गुरनून ब्रार दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. गुरनून करीब साढ़े 6 फुट लंबे खिलाड़ी हैं और 145-150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. वो 2023 में पंजाब किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा रहे थे, लेकिन अब तक आईपीएल में अपना पहला मैच नहीं खेल सके हैं. अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा है.


3. अर्शद खान - 1.30 करोड़ (गुजरात टाइटंस)


अर्शद खान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. अर्शद 2022-2023 में मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का हिस्सा रहे, वहीं 2024 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. अर्शद अब तक अपने छोटे से आईपीएल करियर में 10 मैच खेलकर 101 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी झटक चुके हैं. अर्शद ने पिछले सीजन 150 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. उन्हें गुजरात टाइटंसने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यर को चिढ़ाने वाले खिलाड़ी को CSK ने खरीदा, बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा दिया पैसा