IPL 2024 Controversies: इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेट, फेम , सस्पेंस और खूब सारा ड्रामा देखने को मिलता रहा है. आईपीएल 2024 भी ड्रामा से अछूता नहीं रहा है और विशेष रूप से अंपायरों द्वारा लिए गए खराब फैसलों ने कई बार सीजन के दौरान विवाद खड़ा किया. इस सीजन विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और एमएस धोनी भी अलग-अलग कारणों से विवादों में घिरे रहे. कभी नो-बॉल विवाद का कारण बनी तो एक टॉप खिलाड़ी ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टर पर ही आरोप लगा दिए थे. तो आइए आईपीएल 2024 के पांच सबसे बड़े विवादों पर प्रकाश डालते हैं.


1. विराट कोहली का नो बॉल विवाद


अप्रैल आईपीएल 2024 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने आए. KKR ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. लक्ष्य का पीछा करने आई RCB के लिए विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में 6 गेंदों में 17 रन ठोक डाले थे. मगर हर्षित राणा द्वारा की गई तीसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट बड़ा शॉट खेलने क्रीज़ से बाहर आए, लेकिन गेंद फुलटॉस थी, जिस पर कोहली कैच आउट हो गए थे. जब गेंद कोहली के बल्ले से टकराई तब गेंद की ऊंचाई साफ तौर पर उनकी कमर से ऊपर थी. मगर हॉक आई सिस्टम में पाया गया कि कोहली अगर क्रीज़ के अंदर होते तो बॉल उनकी कमर से नीचे रहती. कोहली इस फैसले पर भड़क उठे और खुले मैदान पर अंपायर से जा भिड़े. इस तरह के व्यवहार के लिए कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी ठोका गया था.


2. रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर पर लगाए आरोप


यह विवाद ज्यादा दिन पुराना नहीं है जब रोहित शर्मा ने IPL के ब्रॉडकास्टर, स्टार स्पोर्ट्स पर आरोप लगाए थे. असल में उनका अभिषेक नायर के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रोहित का एक वाक्य खूब वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'ये वैसे भी उनका लास्ट रहने वाला है.' इस बात को रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़ने की अफवाह से जोड़ा गया था. कुछ दिन बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें रोहित ने कहा कि वो पहले भी विवाद में घिर चुके हैं, इसलिए कैमरा का ऑडियो बंद कर दिया जाए. रोहित ने इस बीच ट्वीट करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर आरोप लगाया कि आग्रह करने के बावजूद उनका वीडियो और ऑडियो लाइव टीवी पर दिखाया गया था. मगर IPL के ब्रॉडकास्टर ने वीडियो दिखाए जाने की बात स्वीकारी, लेकिन उसका ऑडियो लाइव टीवी पर चलाने के आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया था.


3. एमएस धोनी का वाइड बॉल विवाद


आईपीएल 2023 का 34वां CSK और LSG का मैच खेला जा रहा था. चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने आई और 18वें ओवर में मोहसिन खान गेंदबाजी कर रहे थे. एक गेंद धोनी से मिस हो गयी थी, जिसे ग्राउंड अंपायर ने वाइड करार दे दिया था जबकि गेंद धोनी के बल्ले के नीचे से गुजरी थी. इस ब्रेक के बाद मोहसिन की लाइन और लेंथ बिगड़ चुकी थी, जिसके कारण उनके ओवर में खूब सारे रन पड़े.


4. संजीव गोयनका का गुस्सा


आईपीएल 2024 के 57वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई. अगर LSG को प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखना था, तो उसे SRH के खिलाफ बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी थी. मगर मैच का परिणाम इससे पूरी तरह उल्टा रहा क्योंकि हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते 10 विकेट से इस मैच को जीत लिया था. मैच के बाद एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें LSG के मालिक संजीव गोयनका, केएल राहुल पर गुस्सा कर रहे थे और उन्होंने कोच जस्टिन लैंगर से भी बात की थी. राहुल किसी बच्चे की तरह संजीव की डांट सुनते रहे. इस कारण क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस ने आईपीएल में टीम के मालिकों को अपनी हद में रहने की सलाह दे डाली थी.


5. संजू सैमसन का कैच


आईपीएल 2024 का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 221 रन बना डाले थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए RR के कप्तान संजू सैमसन ने 86 रन बना लिए थे. 16वां ओवर चल रहा था, जिसमें सैमसन ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बाउंड्री रेखा पर शाय होप ने उनका कैच पकड़ लिया था. कई बार रिप्ले देखा गया फिर भी कोई सबूत नहीं मिल पाया था कि होप का पैर बाउंड्री रेखा से टच नहीं हुआ था. जिस एंगल से तस्वीरें सामने आईं, उनसे कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा था. बिना सबूत के भी सैमसन को आउट दे दिया गया था. सैमसन का विकेट अहम समय पर आने के कारण RR 20 रन से मैच हार गई थी.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024 STATS: इन 10 खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा 17वां सीजन, दमदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को किया हैरान