यूं ही नहीं मुंबई इंडियंस ने बेवन जैकब्स पर लगाया है बड़ा दांव, IPL 2025 में तबाही मचा सकता है यह बल्लेबाज; जानें आंकड़े
Mumbai Indians Squad 2025: मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में एक 22 वर्षीय विदेशी बल्लेबाज को खरीद कर सनसनी मचा दी है. इस खिलाड़ी ने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू तक नहीं किया है.
Bevon Jacobs Mumbai Indians Players List IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बहुत बड़े-बड़े दिग्गज अनसोल्ड रहे तो इस नीलामी ने कुछ नए खिलाड़ियों को भी फ्रैंचाइजी क्रिकेट में उभरने का मौका दिया है. इन्हीं में से एक नाम न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेवन जैकब्स का है, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. जैकब्स ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन न्यूजीलैंड की टी20 सुपर स्मैश लीग में खेली 20 गेंद में 42 रन की तूफानी पारी ने उन्हें IPL की डील दिलाने में अहम योगदान दिया है. भारतीय फैंस जरूर जानना चाह रहे होंगे कि आखिर बेवन जैकब्स हैं कौन और उनसे आगामी आईपीएल सीजन में क्या उम्मीद रखनी चाहिए.
1. दक्षिण अफ्रीका जन्म हुआ
बेवन जैकब्स की उम्र अभी महज 22 साल है और इन दिनों न्यूजीलैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब नाम कमा रहे हैं. मगर उनका जन्म साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. जैकब्स के जन्म के बाद उनका परिवार न्यूजीलैंड आ गया था और पिता ने उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया था.
2. तूफानी स्ट्राइक रेट
जैकब्स ने अब तक अपने टी20 करियर में सिर्फ 9 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 134 रन हैं. इस बीच उनका 188.73 का तूफानी स्ट्राइक रेट भी चर्चाओं में रहा है और 9 मैचों में 33 से अधिक के औसत से रन बना चुके हैं. 9 मैचों की 6 पारियों में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन है.
3. 178 रनों की वह ऐतिहासिक पारी
2021 में हुए क्राइस्टचर्च मेट्रोपोलिटन कम्पटीशन में बेवन जैकब्स सिडनहैम क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे. उस समय एक मुकाबले में उन्होंने 178 रनों की शानदार पारी खेली थी. यह अब तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.
4. फेमस कॉलेज से की पढ़ाई
बेवन जैकब्स की सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने लिंकन यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट एंड रिक्रिएशन मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. इसी यूनिवर्सिटी से न्यूजीलैंड के नामी क्रिकेटर काइल जेमीसन ने कॉमर्स में डिग्री प्राप्त की है. जेमीसन अब तक इंटरनेशनल लेवल पर न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट्स में कुल मिलाकर 104 विकेट ले चुके हैं.
5. इसी महीने किया फर्स्ट-क्लास डेब्यू
जैकब्स ने इसी महीने यानी नवंबर 2024 में ऑकलैंड के लिए खेलते हुए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में क्रमशः 75 और 79 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं. अब तक 2 फर्स्ट-क्लास मैचों में उनके नाम दो अर्धशतकीय पारी समेत 199 रन हैं.
यह भी पढ़ें:
'मैं 160 की स्पीड...', IPL 2025 में विपक्षियों को तहस-नहस कर देंगे उमरान मलिक? खुद किया बड़ा दावा