IPL 2025 Mega Auction Possible Unsold Players: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित होना है. नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और ऑक्शन के लिए 1,500 से अधिक प्लेयर्स ने रजिस्टर करके कम्पटीशन को बहुत बढ़ा दिया है. इनमें से केवल 204 खिलाड़ी ही नीलामी में बिक पाएंगे. इसका मतलब बिकने वाले खिलाड़ियों से कहीं अधिक संख्या अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों की होगी. तो चलिए जानते हैं उन बड़े खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें पिछला सीजन खेलने के लिए करोड़ों रुपये की सैलरी मिली थी, लेकिन वो इस बार अनसोल्ड जा सकते हैं.
1. अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गति से खूब कहर बरपा रहे हैं. मगर आईपीएल के 22 मैचों में केवल 21 विकेट और 9.55 का इकॉनमी रेट, उनके लिए मेगा ऑक्शन में खतरे की घंटी समान है. पिछले सीजन वो RCB के लिए सिर्फ 3 मैच खेल पाए, जिनमें उन्होंने केवल एक विकेट लिया. प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और लगातार चोटिल होने के कारण शायद ही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोई फ्रैंचाइजी उनमें अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहेगी. उन्हें 2024 में आईपीएल में खेलने के लिए 11.50 करोड़ रुपये मिले थे.
2. स्पेंसर जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन अपनी गति के लिए चर्चाओं में आए थे. उन्होंने 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया, जहां वो पांच मैचों में सिर्फ 4 विकेट ले सके. इस साल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 5 टी20 मैच खेल पाए हैं, जिनमें वो महज 6 विकेट ले पाए. लगातार मिल रही असफलता के बीच उन्हें इस बार आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ सकता है. उन्हें पिछला सीजन खेलने के लिए 10 करोड़ रुपये मिले थे.
3. राइली रूसो
दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो, जिन्होंने अपने टी20 करियर में 9 हजार से अधिक रन बनाए हैं. 2014-2015 में RCB के लिए खेले थे, लेकिन पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए रूसो आईपीएल 2024 में कोई तुरुप का इक्का साबित नहीं हो पाए. उन्होंने पिछले सीजन पंजाब के लिए 8 मैचों में 211 रन बनाए. पिछला सीजन खेलने के लिए उन्हें 8 करोड़ रुपये मिले, लेकिन हालिया प्रदर्शन को देख बहुत कम संभावना नजर आती है कि कोई टीम इस बार रूसो पर दांव खेलेगी.
4. झाय रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो पिछले सीजन में चोटिल होने की वजह से पहले सिर्फ एक मैच खेल पाए. उनके इंटरनेशनल आंकड़े भी कुछ खास अच्छे नहीं हैं. रिचर्डसन के ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी आंकड़े अच्छे हैं, इसलिए वो बिग बैश लीग में निरंतर खूब सारे विकेट लेते आए हैं. मगर भारतीय पिचों पर विकेट ना चटका पाने के कारण रिचर्डसन को शायद इस बार कोई फ्रैंचाइजी ना खरीदे.
5. डेविड विली
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले थे, लेकिन निजी कारणों से उन्होंने सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था. खासतौर पर BCCI के नए नियमों के तहत विदेशी खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है. डेविड अब तक आईपीएल के 11 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ले पाए हैं. पिछला सीजन खेलने के लिए उन्हें LSG से 2 करोड़ रुपये मिलने वाले थे.
यह भी पढ़ें:
India vs Australia: यह खिलाड़ी लेगा रोहित शर्मा की जगह, कोच गौतम गंभीर ने कर दिया साफ