India Squad for SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इन 5 गेंदबाजों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह
Team India: अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.
![India Squad for SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इन 5 गेंदबाजों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह 5 players including Arshdeep Singh can get a place in the Indian team for the T20 series against South Africa India Squad for SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इन 5 गेंदबाजों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/5e177c5d2d8d621cfa6bec3e692207aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India T20 Squad: IPL 2022 सीजन में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. पंजाब किंग्स (PBKS) के अर्शदीप सिंह और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के उमरान मलिक जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों ने इस सीजन खासा प्रभावित किया है. ऐसा माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. उमरान मलिक इस सीजन अब तक 21 विकेट विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, इस सीजन की सबसे तेज बॉल भी उमरान मलिक ने डाली है.
यॉर्कर और स्लोअर बॉल अर्शदीप सिंह की ताकत
पंजाब किंग्स (PBKS) के अर्शदीप सिंह ने इस सीजन अपनी शानदार गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. अर्शदीप ने शुरूआती ओवरों के अलावा डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की है. अर्शदीप इस सीजन अब तक 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन उनकी सबसे बड़ी खासियत यॉर्कर और स्लोअर बॉल रही है. वहीं, इस सीजन अर्शदीप की इकॉनमी 7.83 की रही है. ऐसा माना जा रहा है कि टी20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए अर्शदीप सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं. इसके अलावा मोहसिन खान और खलील अहमद ने भी अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया है. मोहसिन खान इस सीजन अब तक 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान मोहसिन की इकॉनमी 6.08 और औसत 15.20 का रहा है.
खलील अमहद और टी. नटराजन भी दावेदार
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने खलील अहमद को मेगा ऑक्शन में 5 करोड़ रूपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा था. खलील इस सीजन अब तक 9 मैचों में 16 विकेट झटक चुके हैं. वहीं, इस दौरान खलील की इकॉनमी 8 रन प्रति ओवर से थोड़ी अधिक रही है. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को भी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. इस सीजन टी. नटराजन अब तक 10 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में टी. नटराजन बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
KKR vs LSG: कोलकाता की हार के बाद सोशल मीडिया पर छाए रिंकू सिंह, वायरल हो रहे फनी मीम्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)