Indian Premier League: IPL अपने पहले सीजन से ही नए खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का मौका देता आया है. इस दौरान कई नए खिलाड़ियों को आईपीएल ने अलग पहचान दी. वहीं, कई खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने. फिलहाल, आईपीएल 2022 का सीजन जारी है. इस सीजन में तिलक वर्मा, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, उमरान मलिक नए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से कई दिग्गजों को प्रभावित किया. ये पहला मौका नहीं है जब आईपीएल ने युवा क्रिकेटरों को पहचान दी.
इससे पहले हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन और ऋतुराज जैसे क्रिकेटर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर नेशनल टीम का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे उन दिग्गज खिलाड़ियों की, जिनके आईपीएल 2022 उनके करियर का आखिरी सीजन साबित हो सकता है.
अजिंक्य रहाणे
IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा अजिंक्य रहाणे पहले संस्करण से इस लीग में खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स (RPS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व किया है. रहाणे का बल्ला मौजूदा सीजन में बेहद खामोश रहा है. इस सीजन में रहाणे अब तक 5 मैचों में महज 80 रन ही बना सके हैं. वहीं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा है. ऐसे में आईपीएल का मौजूदा सीजन उनके लिए आखिरी सीजन हो सकता है.
मनीष पांडेय
IPL 2022 में लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के लिए मनीष पांडे भी बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. उनके बल्ले से इस सीजन 4 मैचों में महज 60 रन निकले हैं. मनीष पांडे अब तक मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB), सहारा पुणे वारियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के लिए खेल चुके हैं. मनीष पांडे की फॉर्म को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि यह उनके लिए आखिरी सीजन हो सकता है.
क्रिस जॉर्डन
IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल क्रिस जॉर्डन को डेथ ओवर स्पेलिस्ट माना जाता है. इंग्लैंड का यह अनुभवी गेंदबाज अब तक कई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुका है. लेकिन इस सीजन उनकी गेंदबाजी बेहद निराशाजनक रही है. जॉर्डन की बॉल पर बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए हैं. ऐसे में इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर के लिए यह अंतिम आईपीएल हो सकता है.
विजय शंकर
टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके विजय शंकर का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. इस सीजन यह ऑलराउंडर अपने बैट के साथ-साथ बॉल से भी फ्लॉप रहा है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेल रहे विजय शंकर ने इस सीजन अब तक 4 मैचों में महज 19 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 54.2 का रहा है. वहीं, गेंद के साथ भी विजय शंकर कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उनके लिए आईपीएल के अगले सीजन में जगह बनाना मुश्किल होगा.
कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड पिछले कई सालों से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. साल 2010 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें खरीदा था. तब से आज तक वेस्ट इंडीज का यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा है. पिछले दिनों उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया था. वहीं, आईपीएल के मौजूदा सीजन में पोलार्ड लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इस सीजन पोलार्ड का बल्ला ज्यादातर मौकों पर खामोश रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (MI) पोलार्ड को रिटेन नहीं कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
KKR vs RR Match: अंपायर के फैसले पर भड़के संजू सैमसन, वाइड बॉल दिए जाने पर लिया DRS