केएल राहुल से शिवम दुबे तक, जिन पर RCB ने नहीं किया भरोसा, दूसरी टीमों के लिए धमाल मचा रहे वो खिलाड़ी
आईपीएल में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन पर RCB ने तो भरोसा नहीं जताया लेकिन ये खिलाड़ी अन्य टीमों के लिए लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे लोकप्रिय और चर्चाओं में रहने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में दुनिया के कई महान टी20 खिलाड़ी खेल चुके हैं. क्रिस गेल से लेकर शेन वॉटसन और ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे नामी खिलाड़ी RCB का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, दुर्भाग्यवश आज तक विराट कोहली की ये टीम आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है. पिछले कुछ साल में देखा गया है कि बेंगलुरु की टीम छोड़ने वाले खिलाड़ी अन्य टीमों के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर RCB ने तो भरोसा नहीं दिखाया, लेकिन वो अन्य टीमों के लिए लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं.
1. केएल राहुल
केएल राहुल साल 2013 में पहली बार RCB के लिए खेले थे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. 2 सीजन SRH के लिए खेलने के बाद उनकी 2016 में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापसी हुई. 2016 में राहुल ने RCB के लिए 14 मैचों में 397 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद राहुल के आईपीएल करियर ने रफ्तार पकड़ी. वो 4 सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले और कप्तानी भी की. पंजाब के लिए उन्होंने 55 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 2,548 रन बनाए. 2022 में उन्हें नई फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी मिली. राहुल की ये टीम अब तक अपने दोनों सीजन में प्लेऑफ में पहुंची है. ये कहना गलत नहीं कि RCB छोड़ने के बाद पंजाब किंग्स और LSG ने केएल राहुल के करियर को संवारा है.
2. शिवम दुबे
शिवम दुबे ने 2019 में RCB के साथ जुड़कर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 2 सीजन में केवल 169 रन और मात्र 4 विकेट ले पाए थे. 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन CSK में आने के बाद दुबे ने एक वर्ल्ड-क्लास ऑल-राउंडर के रूप में पहचान बनाई है. आईपीएल 2022 में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला, लेकिन 2023 में शिवम दुबे ने CSK के लिए 38 के शानदार औसत से 418 रन बनाए थे. वहीं मौजूदा सीजन में भी वो 51 से अधिक के औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं.
3. शेन वॉटसन
शेन वॉटसन 2016 और 2017 में RCB के लिए खेलने से पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहकर 78 मैचों में 2,372 रन बना चुके थे. मगर RCB में आने के बाद वॉटसन लय से भटके हुए नजर आए. वो RCB के लिए 2 सीजन में मिलाकर केवल 250 रन बना पाए थे. वॉटसन 2018 से 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. RCB छोड़ने के अगले सीजन ही उन्होंने CSK के लिए 15 मैचों में 555 रन बना डाले थे. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने भी CSK को 2018 में चैंपियन बनने में मदद की थी. बेंगलुरु से आने के बाद उन्होंने CSK के लिए 3 सीजन में 30 से अधिक की औसत से 1,252 रन बनाए थे.
4. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर में 8 साल RCB में बिताए, इसलिए जब उन्हें 2021 में रिलीज किया गया तो काफी लोगों के अलावा खुद चहल भी चौंक उठे थे. उन्होंने आईपीएल में RCB के लिए खेलते हुए 139 विकेट लिए थे. खैर टीम से निकाले जाने के बाद उनका राजस्थान रॉयल्स में प्रदर्शन ज्यादा निखर कर सामने आया. वो 2022 में RR के लिए खेलते हुए पर्पल कैप होल्डर रहे, जहां पूरे सीजन में उन्होंने 27 विकेट लिए. वहीं 2023 में भी उन्होंने राजस्थान के लिए 21 विकेट चटकाए थे. 2024 में भी चहल राजस्थान के लिए गेम चेंजिंग गेंदबाज बने हुए हैं.
5. मोईन अली
मोईन अली को 2018-2020 तक RCB में केवल 19 मैच खेलने का मौका मिला था. इस 3 सीजन के सफर में वो गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. मगर 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स में आने के बाद मोईन अली की किस्मत बदली क्योंकि उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का अवसर मिला और इस भूमिका को उन्होंने अच्छे से निभाया भी था. अली CSK में आने के बाद 40 मैचों में 725 रन बनाने के अलावा 23 विकेट भी चटका चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
डिकॉक की तूफानी पारी के बाद पूरन ने की छक्कों की बारिश, लखनऊ ने RCB को दिया 182 का लक्ष्य