SRH vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल में 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली है. ये तीसरा मौका है जब KKR ने इंडियन प्रीमियर लीग में खिताब जीता है. कोलकाता की चैलेंजर टीम SRH ने लीग स्टेज में लाजवाब प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में आकर उनकी पूरी टीम ढह गई. जब हैदराबाद को मेन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब सभी फिसड्डी साबित हुए. तो चलिए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनके कारण सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है.


1. अब्दुल समद


अब्दुल समद वही खिलाड़ी हैं, जो क्वालीफायर 1 मैच में KKR के खिलाफ पैट कमिंस का साथ नहीं दे पाए थे. फाइनल मैच में भी उनके सामने ऐसी ही स्थिति थी. फाइनल मुकाबले में जब समद बल्लेबाजी के लिए आए तब हेनरिक क्लासेन 12 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे थे. समद के पास मौका था कि वो क्लासेन के साथ 30-40 रन की पार्टनरशिप कर SRH को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते थे. मगर समद बहुत ज्यादा बाहर गेंद को मारने चले गए, जिससे कीपर रहमनुल्लाह गुरबाज़ को कैच थमा बैठे.


2. ट्रेविस हेड


ट्रेविस हेड, वही बल्लेबाज हैं, जिन्हें मिचेल स्टार्क ने क्वालीफायर 1 मैच में शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया था. चूंकि फाइनल में उनपर दबाव था और वो जानते थे कि उनके सामने किस तरह की गेंदबाजी की जाएगी. उन्हें तेज गेंदबाजी के सामने सावधान रहने की जरूरत थी. हालांकि इस बार स्टार्क, हेड का विकेट नहीं ले पाए लेकिन वैभव अरोड़ा उनके लिए आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न बनकर आए. ट्रेविस हेड इस बार भी जिम्मेदारी नहीं उठा पाए और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.


3. राहुल त्रिपाठी


राहुल त्रिपाठी पर फाइनल मुकाबले में काफी नजरें टिकी हुई थीं. जरूरत के समय में त्रिपाठी 13 गेंद में सिर्फ 9 रन बना पाए. त्रिपाठी 2022 से SRH के लिए खेल रहे हैं, लेकिन आपको याद दिला दें कि वो 2020-2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड में थे. त्रिपाठी KKR के कई मौजूदा खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरियों से वाकिफ थे. इसके बावजूद KKR फाइनल मुकाबले में हैदराबाद पर ऐसे हावी हुई जैसे वो किसी कम अनुभवी टीम से खेल रही हो.


4. हेनरिक क्लासेन


हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में चार और पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. मगर आईपीएल 2024 में SRH vs KKR मैच की बात करें तो वो 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. क्लासेन एक ऐसे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे जिस पर खेलने के वो आदी नहीं हैं. क्लासेन को इसलिए भी SRH की हार का जिम्मेदार ठहराया जा सकता है कि वो सेट होने के बाद भी हर्षित राणा की स्लोवर गेंद को पढ़ नहीं पाए और 16 रन बनाकर आउट हो गए.


5. भुवनेश्वर कुमार


सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इतना कम स्कोर बनाया था कि टीम के गेंदबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे. SRH की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर में केवल 5 रन दिए. वहीं दूसरे ओवर में पैट कमिंस ने सुनील नरेन को आउट कर SRH को बढ़िया शुरुआत दिला दी थी. मगर तीसरे ओवर में भुवनेश्वर 20 रन लुटा बैठे और यहां से KKR के बल्लेबाजों को रोक पाना असंभव हो चला था.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: कोलकाता बनी चैंपियन... फाइनल में हैदराबाद को हराकर जीता खिताब; तीसरी बार ट्रॉफी की अपने नाम