SRH vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर रही. उसके बाद क्वालीफायर 1 में जीत दर्ज कर सीधी फाइनल में एंट्री पाई और अब फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद कर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. KKR इससे पहले 2012 और 2014 में भी चैंपियन बनी थी और तीसरी बार ट्रॉफी उठाई है. यह पूरा सीजन KKR के लिए लाजवाब रहा है, जिसमें टीम की ओर से बल्लेबाजी, फील्डिंग, गेंदबाजी और यहां तक कि कोचिंग भी टॉप क्लास रही है. तो आइए उन 5 कारणों के बारे में जानते हैं, जिनके कारण KKR आईपीएल 2024 में ट्रॉफी उठा पाई है.


1. सुनील नरेन का गेंद और बल्ले से कमाल


गौतम गंभीर ने एक मेंटर के तौर पर आईपीएल 2024 में KKR में वापसी की थी. उन्होंने आते ही सुनील नरेन को दोबारा टीम का ओपनिंग बल्लेबाज बनाया. नरेन की बल्लेबाजी में धार तब दिखी जब उन्होंने RCB के खिलाफ मैच में 22 मैच में 47 रन की पारी खेली थी. इस सीजन नरेन ने 14 मैचों में बल्ले से 488 रन बनाए हैं. सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने करीब 181 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. उनकी गेंदबाजी में भी धार दिखी क्योंकि उन्होंने इस सीजन में 17 विकेट लिए हैं. नरेन के ऑल-राउंड प्रदर्शन ने KKR के चैंपियन बनने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.


2. प्लेऑफ में उम्मीदों पर खरे उतरे मिचेल स्टार्क


मिचेल स्टार्क ने 2015 के बाद इस साल आईपीएल में वापसी की थी. स्टार्क पर 25 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी और उनपर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी होने का दबाव था. लीग स्टेज के मुकाबलों में स्टार्क इसी दबाव के चलते खूब सारे रन लुटा रहे थे. एक समय पर उन्हें KKR के लिए कमजोर कड़ी भी कहा जाने लगा था. मगर प्लेऑफ मुकाबलों में स्टार्क की धार वापस लौट आई. SRH के खिलाफ क्वालीफायर मैच में उनहोंने 3 और फाइनल मुकाबले में 2 विकेट लेकर दिखाया कि उन्हें क्यों मौजूदा समय के सबसे घातक गेंदबाजों में जगह दी जाती है.


3. गौतम गंभीर के गुरुमंत्र


गौतम गंभीर इस सीजन KKR के अंदर मेंटर के तौर पर आए थे. गंभीर इससे पहले अपनी कप्तानी में कोलकाता को 2012 और 2014 में चैंपियन बना चुके थे. ऐसे में सवाल था कि क्या एक मेंटर के तौर पर गंभीर, कोलकाता की टीम को कुछ फायदा पहुंचा पाएंगे. गंभीर की कप्तानी और कोचिंग में आक्रामकता की झलक दिखाई पड़ती है. उनकी इन्हीं एग्रेसिव रणनीतियों और गुरुमंत्रों की बदौलत KKR के खिलाड़ियों में भी जीत की भूख दिखाई पड़ती थी.


4. श्रेयस अय्यर की शानदार कप्तानी


श्रेयस अय्यर की कप्तानी को कम आंकना अन्य टीमों के लिए एक बड़ी भूल साबित हुई है. अय्यर की परिस्थितियों को पढ़ने की काबिलियत और गौतम गंभीर की आक्रामक रणनीतियों का मिश्रण KKR को आईपीएल 2024 की टॉप टीम साबित कर रहा था. अय्यर ने इससे पहले 2020 में अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था. मगर इस बार अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोई चूक नहीं रखी और ट्रॉफी जीतकर ही दम लिया.


5. स्पिन की जादुई जोड़ी


आईपीएल 2024 में KKR की गेंदबाजी पर नजर डालें तो हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा जैसे नए प्रतिभाशाली गेंदबाज उभर कर सामने आए. मगर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की जादुई स्पिन जोड़ी ने भी कोलकाता को ट्रॉफी तक पहुंचाने में बहुत मदद की. चक्रवर्ती इस सीजन कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिन्होंने 21 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनके स्पिन जोड़ीदार सुनील नरेन ने 17 विकेट लेकर कई बार KKR को संकट की स्थिति से उबारा.


यह भी पढ़ें:


इन 5 खिलाड़ियों ने फाइनल में डुबोई सनराइजर्स हैदराबाद की लुटिया, फाइनल में यह खिलाड़ी रहा SRH के लिए विलेन