अब IPL बनेगा इंटरनेशनल ब्रांड, इंग्लैंड की लीग में चेन्नई-कोलकाता समेत 6 टीम जमाएंगी धाक
IPL teams big dor The Hundred League: इंडियन प्रीमियर लीग की आधा दर्जन टीमों ने इंग्लैंड की एक बड़ी लीग में टीमों को खरीदने के लिए बोली लगा दी है.
IPL Franchises Placed Bid to buy The Hundred Teams: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) दुनिया की सबसे अमीर और लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीगों में से एक है. मगर पिछले सालों में इंग्लैंड की 'द हंड्रेड' ने भी क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया है. ECB ने इसी साल एलान किया था कि वो 'द हंड्रेड' टीमों की बिक्री करेगा. अब टीमों की बिक्री पर क्रिकबज ने नया अपडेट जारी करते हुए बताया कि आधा दर्जन टीमों ने 'द हंड्रेड' लीग में हिस्सेदारी के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.
पहले राउंड की बोली 18 अक्टूबर को लगी थी. क्रिकबज अनुसार उसमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने आधिकारिक तौर पर लीग की प्रत्येक टीम (कुल 8 टीम) में 49% हिस्सेदारी के लिए बोली लगाई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स ने भी बोली लगाई, लेकिन इस विषय की पुष्टि नहीं हो सकी है. बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स के मालिक, मनोज बदाले पहले भी 'द हंड्रेड' लीग में टीम खरीदने की इच्छा जता चुके हैं. RR ने यहां तक कि यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब को भी खरीदने का प्रयास किया था.
किन IPL टीमों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी?
इस विषय पर कुछ स्पष्ट नहीं है कि गुजरात टाइटंस ने कोई बोली लगाई है या नहीं. बताया गया कि टाइटंस की मालिकाना हक वाली कंपनी, द टोरेंट ग्रुप को 'द हंड्रेड' लीग में अधिक दिलचस्पी नहीं थी. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी इंग्लैंड की इस लीग में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. साथ ही पंजाब किंग्स ने भी इस विदेशी लीग से अपने हाथ खींचने का फैसला लिया है.
'द हंड्रेड' की टीमों की नीलामी में पहला राउंड केवल इसलिए करवाया गया था, जिससे पता चल सके कि कौन-कौन किस टीम को खरीदना चाहता है. नीलामी का दूसरा राउंड IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बाद शुरू होगा. कुछ रिपोर्ट अनुसार ECB टीमों की वैल्यूएशन 822-1100 करोड़ रुपये के बीच रख सकती है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख और जगह आई सामने! भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से सीधी टक्कर