Shikhar Dhawan: इस वजह से शिखर धवन को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, जानें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युवा पेसर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को चुना गया है. जबकि कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है.
SA T20 Series: IPL सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए शिखर धवन का प्रदर्शन शानदार रहा. धवन के इस फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में उन्हें जगह मिल सकती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. ऐसे में शिखर धवन की वापसी के आसार लग रहे थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5वें टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. शिखर धवन के बैट से इस सीजन लगातार 7वें सीजन 450 रन से अधिक निकले हैं. उन्होंने तकरीबन सभी फ्रेंचाइजी के लिए रन बनाए है, जिनके लिए पिछले कुछ सालों में धवन खेले हैं.
'धवन और पांड्या कप्तान बनने के दावेदार थे'
इस सीजन धवन ने 14 मैचों में 460 रन बनाए. पिछले 6 सालों में धवन ने सबसे कम रन इस साल बनाए. पिछले ज्यादातर सीजन में उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए शिखर धवन और हार्दिक पांड्या कप्तान बनने के दावेदार थे. लेकिन चयन समिति ने बाद में केएल राहुल को इस सीजन के लिए कप्तान बनाने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि धवन को टीम में नहीं चुने जाने के पीछे कोच राहुल द्रविड़ की बड़ी भूमिका है. साथ ही कहा जा रहा है कि रविवार को टीम के चयन होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने धवन को बता दिया था कि इस टीम में आपका चयन नहीं किया जा रहा है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टीम चयन होने से पहले द्रविड़ ने धवन से कहा कि पिछले तकरीबन 1 दशक में भारतीय के लिए आपका योगदान शानदार रहा है.
'टी20 में युवाओं को मौका देना चाहते हैं द्रविड़'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोच राहुल द्रविड़ ने शिखर धवन को टीम में नहीं शामिल करने का मुश्किल लिया. दरअसल, कोच द्रविड़ टी20 में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. टीम का ऐलान होने से पहले कोच द्रविड़ ने धवन को इस बात की जानकारी दे दी थी. आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अब महज 5 माह रह गए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने धवन को टीम से बाहर कर साफ संदेश दिया कि टी20 वर्ल्ड कर टीम में संभवतः उन्हें जगह नहीं मिलने वाली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युवा पेसर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को चुना गया है. जबकि कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह टी20 सीरीज जून महीने में खेला जाएगा. सीरीज का पहला टी20 मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: नॉटआउट दिए जाने के बाद भी वापस लौट गए यशस्वी जायसवाल, अंपायर का रिएक्शन वायरल
GT vs RR: राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, हार्दिक-मिलर ने दिलाई ऐतिहासिक जीत