Punjab Kings Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अब तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है. IPL के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले टीम ने 2 खिलाड़ियों को रिटेन तो किया लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी. ऐसे में समझा जा रहा है कि पंजाब किंग्स नीलामी में ही अपने कप्तान को खोजेगी. पंजाब किंग्स की इस रणनीति पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aaksh Chopra) ने एक सलाह दी है. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को ऐसा नहीं करने के लिए कहा है.


आकाश चोपड़ा ने कहा है कि पंजाब किंग्स को रिटेन किए गए खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (mayank Agarwal) को टीम का कप्तान बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'पंजाब किंग्स को नीलामी में कप्तान खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. उनको तुरंत मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए और उनके साथ ही टीम को चुनना चाहिए. एक कप्तान के लिए उस टीम को लीड करना बहुत मुश्किल होता है, जो उसकी पसंद की न हो.'


पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया है. जबकि इस टीम के पूर्व कप्तान केएल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं. पंजाब किंग्स के पास पर्स में फिलहाल 72 करोड़ रुपये हैं, जो सभी फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा हैं.


आकाश चोपड़ा कहते हैं, 'पंजाब सबसे ज्यादा पैसों के साथ नीलामी में उतरेगी. यह उनके लिए सबसे अच्छी बात होगी. अब यह उन पर निर्भर करता है कि वह इसके बाद भी अच्छी टीम बना पाते हैं या नहीं.'


यह भी पढ़ें..


Rohit Sharma की कप्तानी पर Punjab Kings का मजेदार ट्वीट, 'मैं फिल्ड सेट करूंगा तो पता लागूगा'


IPL Auction 2022: 'ऑलरेडी 4-5 करोड़ का हो चुका है यह खिलाड़ी', Aakash Chopra ने इस विंडीज खिलाड़ी के लिए कही यह बात