IPL 2023: 'सूर्या नहीं बल्कि राशिद को चुना जाना चाहिए था मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर', आकाश चोपड़ा ने बताई वजह
Suryakumar Yadav: आकाश चोपड़ा सूर्यकुमार यादव को मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर चुने जाने से इत्तेफाफ नहीं रखते. आकाश चोपड़ा का मानना है कि राशिद खान को मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर खिताब से नवाजा जाना चाहिए था.
Aakash Chopra On Rashid Khan & Suryakumar Yadav: शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती थी. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने थी. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर चुना गया, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा सूर्यकुमार यादव को मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर चुने जाने से इत्तेफाफ नहीं रखते. दरअसल, आकाश चोपड़ा का मानना है कि राशिद खान को मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर खिताब से नवाजा जाना चाहिए था.
'मेरे लिए राशिद खान मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर ऑफ द मैच'
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर में 218 रन बनाए, लेकिन राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन के अलावा नेहाल वढ़ेरा और टिम डेविड को आउट किया. इस तरह राशिद खान ने 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. अब कोई खिलाड़ी इससे ज्यादा आपके लिए क्या कर सकता है... उन्होंने कहा कि राशिद खान ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में दम दिखाया. अगर दूसरे छोड़ से साथ मिलता तो शायद गुजरात टाइटंस की टीम मैच जीत सकती थी.
'तो मैच जीत सकती थी गुजरात टाइटंस...'
आकाश चोपड़ा ने कहा कि मेरे मुताबिक सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि राशिद खान को मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर खिताब से नवाजा जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटंस की टीम 55 रनों पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद राशिद खान ने 191 रनों तक पहुंचा दिया. अगर दूसरे छोड़ से गुजरात टाइटंस के अन्य बल्लेबाजों का साथ मिलता तो गुजरात टाइटंस मैच जीत सकती थी. गौरतलब है कि इस मैच में राशिद खान ने 32 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 11 छक्के जड़े. जबकि राशिद खान ने गेंदबाजी में 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-
SRH vs LSG: हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन में क्या हुआ बदलाव