Mega Auction 2022: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा टी-20 क्रिकट में सबसे खास भूमिका फिनिशर्स की मानते हैं. उनके मुताबिक, टी-20 क्रिकेट में फिनिशर्स का काम सबसे मुश्किल होता है और इसीलिए IPL की सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में अच्छे फिनिशर्स पर टारगेट करेंगी. ऐसे में तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरूख खान को बहुत ज्यादा कीमत मिल सकती है. 


आकाश चोपड़ा कहते हैं, 'मेरे हिसाब से टी-20 क्रिकेट में फिनिशर का काम सबसे मुश्किल होता है क्योंकि आपको महज 10-15 गेंदें ही खेलने को मिलती हैं. अच्छे फिनिशर की लिस्ट बहुत छोटी है. आंद्रे रसेल और हार्दिक पंड्या जैसे दमदार फिनिशर पहले ही खरीदे जा चुके हैं. ऐसे में अब बहुत ही कम नाम बचे हैं. इसलिए जब नीलामी में फिनिशर्स के नाम आएंगे तो इन पर बहुत ज्यादा पैसे लगेंगे. मुझे लगता है कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन में शाहरुख खान सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले अनकैप्ड इंडियन प्लेयर होंगे. वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचे हैं, जिनसे आप फिनिशर के रोल की उम्मीद कर सकते हैं. वे यह कर पाते हैं या नहीं ये एक अलग बात होगी लेकिन उनसे उम्मीदें जरूर होंगी.'


IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत


पिछले सीजन में फ्लॉप रहे थे शाहरूख 
शाहरुख खान के लिए IPL का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 11 मैचों में 21.85 की औसत से महज 153 रन बनाए थे. हालांकि घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की जीत में उनकी धुआंधार पारियों का बहुत योगदान रहा.


The ICC Review: ICC के नए शो में Ricky Ponting ने खोले राज, पहले से जानते थे Virat Kohli के मन की बात


दीपक हुड्डा को भी मिल सकती है अच्छी कीमत
आकाश चोपड़ा कहते हैं कि फिनिशर्स की जरूरत के कारण ही हर बार डेविड मिलर बिकते रहे हैं. इस बार भी उन्हें खरीद लिया जाएगा. वहीं, दीपक हुड्डा अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अच्छे रन बना डालते हैं तो वे भी बहुत महंगे बिक सकते हैं.