IPL Auction: 'विदेशी खिलाड़ियों को मिल रही रिकॉर्ड कीमत भारतीयों के साथ धोखा', पूर्व क्रिकेटर का बयान
IPL 2024 Auction: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाजी आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विदेशी खिलाड़ियों को ऑक्शन में मिल रही रिकॉर्ड कीमत भारतीय स्टार्स के साथ धोखा है.
Pat Cummins, Mitchell Starc: IPL 2024 के लिए मंगलवार को हुए ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को रिकॉर्ड दाम मिले. सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.5 करोड़ में खरीदा, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्सन ने मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ लुटाए. इन रिकॉर्ड ऑक्शन प्राइस के साथ ही स्टार्क और कमिंस आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मिले इन दामों पर अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए अनुचित है. अगर ऐसा है तो कोहली को 42 करोड़ और बुमराह को 35 करोड़ सैलरी मिलनी चाहिए.
'IPL का बेस्ट बॉलर कौन?'
अपने यू-ट्यूब चैनल पर ऑक्शन एनालिसिस करते हुए आकाश कहते हैं, 'अगर मिचेल स्टार्क पूरे 14 मैच खेलते हैं और पूरे-पूरे 4 ओवर करते हैं तो उनकी हर गेंद की कीमत 7.60 लाख आएगी. लेकिन सवाल यह है कि वर्तमान में दुनिया का सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है? कौन आईपीएल में सबसे अच्छी गेंदबाजी करता है? उनका नाम जसप्रीत बुमराह है. उन्हें 12 करोड़ मिलते हैं, जबकि स्टार्क को उनसे दोगुने रुपए मिलेंगे. यह गलत है.'
'विराट 42 और बुमराह 35 करोड़ वैल्यू रखते हैं'
आकाश कहते हैं, 'यह इंडियन प्रीमियर लीग है. कैसे एक खिलाड़ी को बहुत ज्यादा रकम मिल जाती है जबकि दूसरे के हिस्से बहुत कम पैसा आता है. अगर कल बुमराह मुंबई इंडियंस से कह दें कि प्लीज मुझे रिलीज कर दीजिए, मैं अपना नाम ऑक्शन में देना चाहता हूं. और यही बात कोहली आरसीबी से कह दें तो उनकी कीमत बढ़ना तय है. यह कितनी होगी? अगर स्टार्क की कीमत 25 करोड़ तक जा रही है तो इस हिसाब से कोहली 42 करोड़ और बुमराह 35 करोड़ की वैल्यू रखेंगे. अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो यह इनके साथ गलत हो रहा है.'
'ऑक्शन पर्स का बंटवारा हो'
आकाश चोपड़ा ने इस समस्या का हल बताते हुए भी नजर आए. उन्होंने कहा कि इस अनुचित चीज से बचने के लिए भारतीय और विदशी खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन पर्स को बांट देना चाहिए. यानी अगर एक फ्रेंचाइजी के पास टीम बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए है तो इसमें से 150 या 175 करोड़ भारतीय खिलाड़ियों के लिए और बाकी विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखना चाहिए. ऐसा होने पर भेदभाव की गुंजाइश खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें...